Monday, July 28, 2025
Homeएजुकेशनस्कूलों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, NCERT कक्षा 3 से 12 तक...

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, NCERT कक्षा 3 से 12 तक के लिए बना रहा मॉड्यू


Image Source : INDIAN ARMY
ऑपरेशन सिंदूर

एनसीईआरटी छात्रों को भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया के बारे में जानने में मदद करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष कक्षा मॉड्यूल विकसित कर रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस मॉड्यूल के दो भाग होंगे – पहला कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए तथा दूसरा कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए। 

इससे संबंधित जुड़ेंगे 8 से 10 पेज

एक सूत्र ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा तैयार विशेष मॉड्यूल में पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की रणनीतिक सैन्य प्रतिक्रिया पर केंद्रित 8 से 10 पेज होंगे। 

जानिए क्या है इसका प्रमुख उद्देश्य?

सूत्र ने कहा, ‘इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि राष्ट्र आतंकवादी खतरों पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देते हैं तथा रक्षा, कूटनीति और मंत्रालयों के बीच समन्वय राष्ट्रीय सुरक्षा में किस प्रकार भूमिका निभाते हैं।’ 

जानिए क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक घातक आतंकवादी हमले में 26 लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने गोली मार दी गई। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच चार दिनों तक संघर्ष चला। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments