ग्वालियर के जय इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च कॉलेज के खिलाफ एक छात्र ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिवपुरी के मगरौनी गांव निवासी राहुल भोज ने 2020-21 में GNM कोर्स में एडमिशन लिया था।
.
कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन के समय प्रति वर्ष 40 हजार रुपए की फीस तय की थी। यह राशि स्कॉलरशिप से दी जानी थी। कॉलेज ने पहले छात्र के सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिए। फिर तीन साल की पढ़ाई के लिए 1.20 लाख रुपए की जगह 1.81 लाख रुपए वसूल लिए।
कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों से नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5 हजार रुपए अतिरिक्त भी लिए। राहुल के मूल दस्तावेज डिग्री पूरी होने तक रोके रखे। इस कारण वह किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा में नहीं बैठ पाया। तीन साल का कोर्स चार साल में पूरा हुआ।
मार्कशीट मिली, लेकिन कॉलेज नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहा है। राहुल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फर्जी नर्सिंग कॉलेजों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं छात्र की पीड़ा को सूनने के बाद ADM सीबी प्रसाद ने उसे CMHO दफ्तर में सम्बन्धित अधिकारी से मुलाकात करने के निर्देश दिए है।

