Last Updated:
सुनील शेट्टी स्टंट ट्रेनर मोहनराज की मौत से आहत हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के तमाम पहुलओं पर बात करते हुए स्टंट सिखाने के लिए ट्रेनिंग एकेडमी की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने शूटिंग के समय फिल्म निर्देशकों और …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुनील शेट्टी वेब सीरीज ‘हंटर सीजन 2’ में नजर आ रहे हैं.
- सुनील शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री के हक की बात की.
- सुनील शेट्टी ने ट्रेनिंग एकेडमी की जरूरत पर ध्यान दिलाया.
सुनील शेट्टी हाल में वेब सीरीज ‘हंटर सीजन 2’ में शानदार एक्शन सीन से सुर्खियां बटोरी हैं. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री को ऑफिशियल इंडस्ट्री का दर्जा देने और स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. एक्टर ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए.
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से खास अपील
एक्टर ने आगे कहा कि एक्शन सीक्वेंस को शांत माहौल में पूरी सावधानी से करना चाहिए. लेकिन ये सब चीजें प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर निर्भर करती हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर हम इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो इससे बहुत बड़ा बदलाव आएगा.’ सुनील ने स्वीकार किया कि वे एक्शन सीक्वेंस करते समय बहुत सावधानी बरतते हैं, लेकिन उनकी चिंता अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि सीन में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा के लिए होती है.
सीरीज पर की बात
सुनील ने अपनी सीरीज में एसीपी विक्रम की भूमिका के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘सीजन 1 बहुत खास था. सीजन 1 में विक्रम अपने अतीत से भाग रहा है. लेकिन सीजन 2 में उसका अतीत उसे एक तरीके से पकड़ लेता है. सीरीज में विक्रम एक मिशन पर है. वह एक एक पिता है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर एक स्टंट ट्रेनर मोहनराज की मृत्यु हो गई थी. यह हादसा तब हुआ, जब वह एक कार पलटने वाला सीन शूट कर रहे थे.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें