Sunday, July 20, 2025
Homeफूडस्ट्रीट स्टाइल में बनाएं हक्का नूडल्स, हेल्दी ट्विस्ट के लिए डालें ये...

स्ट्रीट स्टाइल में बनाएं हक्का नूडल्स, हेल्दी ट्विस्ट के लिए डालें ये सब्जियां, चुटकी भर ये चीज डालना न भूलें


Last Updated:

हक्का नूडल्स स्ट्रीट फूड लवर्स की पसंदीदा डिश है, जिसे घर पर हेल्दी ट्विस्ट के साथ होल वीट नूडल्स, क्रिस्पी सब्जियां और संतुलित मसाले डालकर बनाया जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • हक्का नूडल्स में होल वीट नूडल्स का उपयोग करें.
  • सब्जियों में पत्तागोभी, ब्रोकोली, बेबी कॉर्न डालें.
  • नींबू रस और अदरक से उमामी टेस्ट पाएं.
हक्का नूडल्स एक ऐसी डिश है जिसे स्ट्रीट फूड लवर्स बेहद पसंद करते हैं. इसकी खुशबू, स्पाइसीनेस और क्रिस्पी सब्जियों का स्वाद दिल जीत लेता है. खास बात यह है कि इसे बनाना भी बहुत आसान है और अगर थोड़े से हेल्दी ट्विस्ट के साथ तैयार किया जाए, तो यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहतर हो सकती है. स्ट्रीट स्टाइल हक्का नूडल्स का मजा घर पर भी लिया जा सकता है, वो भी बिना ज़्यादा तेल और मैदे के नुकसान के. इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स और थोड़ी सी समझदारी चाहिए.

हक्का नूडल्स के लिए सबसे पहले आपको चाहिए उबले हुए नूडल्स. आप चाहें तो मैदे की बजाय होल वीट या मल्टीग्रेन नूडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यह डिश फाइबर में समृद्ध होगी और वजन बढ़ाने का खतरा भी कम होगा. अब बारी आती है सब्जियों की. पारंपरिक स्टाइल में प्याज, गाजर और शिमला मिर्च ही इस्तेमाल की जाती है, लेकिन आप इसमें हेल्दी ट्विस्ट लाने के लिए पत्तागोभी, हरे मटर, बेबी कॉर्न, स्प्राउट्स, ब्रोकोली, और फ्रेंच बीन्स भी शामिल कर सकते हैं. इन सभी सब्जियों को तेज़ आंच पर हल्का क्रिस्प रहने तक भूनना चाहिए ताकि उनका स्वाद और पोषण दोनों बरकरार रहे.

नॉनस्टिक पैन की कोटिंग न हो खराब, जानिए सफाई का सबसे आसान तरीका, जिससे पैन सालों तक चमकता रहेगा नए जैसा

अब आता है असली फ्लेवर लाने वाला पार्ट- मसाले और सॉस. स्ट्रीट स्टाइल टेस्ट के लिए आपको चाहिए थोड़ी सी सोया सॉस, चिली सॉस, विनेगर और कुछ चुटकी भर काली मिर्च पाउडर. लेकिन ध्यान रखें, इन्हें संतुलन में डालें ताकि स्वाद बढ़े और स्वास्थ्य बना रहे. एक खास बात जो कई लोग भूल जाते हैं, वह है “अजीनोमोटो” या “मसालों की चुटकी”. हालांकि यह बाजार में हक्का नूडल्स का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन आप इसके बजाय नींबू रस और थोड़ा सा ताज़ा कसा हुआ अदरक डाल सकते हैं- यह नूडल्स में वही उमामी टेस्ट देता है, और वह भी हेल्दी तरीके से.

जब सारे मसाले और सब्जियां अच्छे से मिल जाएं, तो उसमें उबले हुए नूडल्स डालें और तेज आंच पर 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. नूडल्स को ओवरकुक न करें, वरना वह चिपचिपे हो जाएंगे. पक जाने के बाद ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया और हरी प्याज़ डालें और गरमा-गरम सर्व करें. आप चाहें तो इसे टोमैटो केचप या स्कीम्ड दही के साथ भी खा सकते हैं. घर पर बना यह स्ट्रीट स्टाइल हक्का नूडल्स न सिर्फ स्वाद में कमाल होगा बल्कि इसमें मौजूद सब्जियों के कारण यह फाइबर, विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर रहेगा. यह बच्चों के टिफिन में भी एक हिट ऑप्शन हो सकता है. बस थोड़ी सी रचनात्मकता और हेल्दी सोच के साथ आप अपनी पसंदीदा स्ट्रीट डिश को बना सकते हैं एक परफेक्ट हेल्दी मील.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

स्ट्रीट स्टाइल में बनाएं हक्का नूडल्स, हेल्दी ट्विस्ट के लिए डालें ये सब्जियां



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments