रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलाई जा रही 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग वही रहेगा। इन ट्रेनों में बरौनी और बेगूसराय होकर चलने वाली
.
इन ट्रेनों के फेरों में हुई बढ़ोतरी
पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन नंबर-03388 और 03387 के 8 फेरे की वृद्धि की गई है। अब ट्रेन नंबर-03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 6 अगस्त से 24 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन नंबर-03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।
दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल ट्रेन नंबर-03350 और 03349 के 61 फेरे की वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और सुपौल से 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल ट्रेन नंबर-05222 और 05221 के 52 फेरे की वृद्धि की गई है। अब ट्रेन नंबर-05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 2 अगस्त से 30 सितंबर तक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन नंबर-05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।