Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानहत्या के आरोप में पति पत्नी गिरफ्तार: अगरपुरा में माही नदी...

हत्या के आरोप में पति पत्नी गिरफ्तार: अगरपुरा में माही नदी के पुल में मिला था शव, पहले हत्या कर फिर फेंका था नदी में शव – Banswara News



गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी।

बांसवाड़ा के परतापुर गढ़ी क्षेत्र के अगरपुरा में माही नदी पुल के नीचे पिछले दिनों बंगाली युवक की हत्या उसके ही गांव के शख्स ने ढाई लाख रुपए के लेन-देन को लेकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर थी। बाद में दंपती ने बाइक पर शव ले जाकर नदी में फेंक दिया। यह हकीकत

.

उसके पड़ोसी गांव का 28 वर्षीय प्रेमलाल उर्फ कार्तिक पुत्र मानार्जुन तुडु भी काम करता था। कार्तिक के साथ 23 मई को करीब साढ़े ग्यारह बजे वह सागवाड़ा से माल बनाने की मशीन (फुलौरी) लेकर आनंदपुरी क्षेत्र के कांगलिया जा रहा था। अगरपुरा बस स्टैंड पर पश्चिम बंगाल मालदा जिले के ही शिरसी, बस्तुपारा, श्रीरामपुर निवासी गौतम पुत्र हरेन मंडल बाइक लेकर आया और कार्तिक को अपने साथ ले गया। उसने इसकी जानकारी अपने ठेकेदार मुशरफ को फोन पर दी। फिर रात करीब साढ़े नौ बजे ठेकेदार मुशरफ ने कॉल कर बताया कि गौतम ने फोन पर कार्तिक उसके साथ होने और सुबह आकर उसे ले जाने को कहा है। दूसरे दिन सुबह माही पुल के नीचे लाश पड़ी होने की जानकारी पर पहुंचा तो पता चला कि वह कार्तिक है।

गोविंद ने शंका जताई कि उसके दोस्त कार्तिक को गौतम मंडल ने मार कर फेंक दिया है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की। जांच के दौरान वर्तमान में वाया घाटी मोर में किराए के मकान पर रह रहे आरोपी गौतम को डिटेन कर पुलिस ने पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। अपराध में गौतम की पत्नी हाल अरथूना निवासी रोशनी बुनकर भी शामिल होने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ।

इन्होंने की कार्रवाईपुलिस कार्रवाई टीम में एसआई लक्ष्मणलाल, एएसआई महिपालसिंह, कांस्टेबल दिलीपसिंह, वासुदेव, मदनसिंह, प्रदीपसिंह एवं चालक कांस्टेबल महेंद्रसिंह शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments