बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में विवाहिता के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने नौतन थाने में आवेदन देकर इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।
.
आवेदन के अनुसार, घटना 11 जून की रात की है। पीड़िता का पति अपने घर की छत पर मोबाइल चला रहा था। उसी दौरान नीचे कमरे से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। जब वह नीचे उतरा तो देखा कि नीरज कुमार नामक युवक उसकी पत्नी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा था और पास में पिस्टल रखकर धमका भी रहा था।
जान से मारने की दी धमकी
शोर मचाने पर आरोपी नीरज कुमार ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पति ने आगे बताया कि अगले दिन जब वो आरोपी के घर पूछताछ के लिए पहुंचा, तो राजेश्वर शर्मा, धीरज शर्मा और अन्य ने मिलकर मारपीट की और जेब से 700 रूपया निकाल लिए, साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी।
पति ने यह भी आरोप लगाया कि नीरज कुमार पूर्व में भी फुलियाखाड़ गांव में इसी तरह की हरकत कर चुका है, जिसे उस वक्त पंचायत स्तर पर दबा दिया गया था। घटना के दूसरे दिन पीड़िता के पति ने नौतन थाने में आवेदन दिया था।
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले को लेकर नौतन थाने के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि, ‘पहले जांच में कुछ देर हुई थी, लेकिन जब मामले की सत्यता सामने आई तो शुक्रवार को कांड दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।’ वहीं, इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।