हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश 17 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
.
आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल बच्चों की शाला-पूर्व शिक्षा गतिविधियों के लिए लागू होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सभी सेवाएं पूर्ववत संचालित की जाएंगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (MCHN डे) सहित अन्य गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित होंगी। इसके साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत मानदेयकर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर केंद्र संचालन से जुड़ी सभी गतिविधियां यथावत संपादित करेंगे।
अवकाश अवधि के दौरान, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को मिलने वाला गर्म पोषाहार ‘टेक होम राशन’ के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण में किसी प्रकार की कमी न आने देना है। प्रशासन ने बताया है कि शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में बीते दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे हालात में छोटे बच्चों को ठंड से बचाना आवश्यक है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखें और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करें। संबंधित विभागों को आदेश की पालना सख्ती से सुनिश्चित करने और पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

