Thursday, July 24, 2025
Homeराज्यराजस्तानहनुमानगढ़ में बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध: कम्युनिस्ट पार्टी ने...

हनुमानगढ़ में बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध: कम्युनिस्ट पार्टी ने मशाल जुलूस निकाला, बिजली बिल बढ़ने की आशंका जताई – Hanumangarh News



हनुमानगढ़ टाउन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।

हनुमानगढ़ टाउन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस जनशक्ति भवन से शुरू होकर सुभाष चौक और मुख्य मार्ग से होते हुए हिसारिया मार्केट पहुंचा। यहां सभा का आयोजन किया गया।

.

सभा में एडवोकेट कामरेड रघुवीर वर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का जरिया है। इससे बिजली के बिल और रिचार्ज की कीमतें बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में मीटर की जांच के लिए कोई निजी लैब भी नहीं है। वर्मा ने कहा कि यह पूर्व के इलेक्ट्रॉनिक मीटर से भी खराब है।

बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि पूरे राजस्थान में स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है। विद्युत विभाग और राज्य सरकार कंपनियों के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे और आंदोलन को तेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बसंत सिंह, महेंद्र शर्मा, अमजद खान, हरजी वर्मा, मेजर सिंह, श्रीचंद, जगतार सिंह और अरविंद मुंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments