Monday, July 7, 2025
Homeदेशहममें ईश्वर को मत देखिए, न्याय में ईश्वर को देखें... कोर्ट ने...

हममें ईश्वर को मत देखिए, न्याय में ईश्वर को देखें… कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?


Last Updated:

सुप्रीम कोर्ट ने वकील को मामले से बरी कर दिया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक वकील के बयान पर कहा कि “हममें ईश्वर न देखें, न्याय में ईश्वर को देखें”. वकील ने कहा था कि वह न्यायाधीशों में भगवान देखते हैं. जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस के विनोद चंद्रन ने उत्तर प्रदेश के एक मंदिर से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.

इस प्रकरण में उपस्थित एक वकील ने मामले से मुक्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका मुवक्किल उनकी बात नहीं सुन रहा है. वकील ने दावा किया कि उन्हें अपने मुवक्किल से एक नोटिस मिला है जिसमें आरोप लगाया गया है कि “वकीलों के माध्यम से न्यायाधीशों से सांठगांठ की जा रही है”.

इसे “बहुत अपमानजनक” करार देकर वकील ने दुख जताते हुए कहा, “अगर हमें लगता है कि कोई बेईमानी हो रही है तो हम मामले से हट जाते हैं. हम अपने न्यायाधीशों में ईश्वर को देखते हैं.” हालांकि, न्यायमूर्ति सुंदरेश ने कहा, “हममें ईश्वर को मत देखिए. कृपया न्याय में ईश्वर को देखिए.” पीठ ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और वकील को मामले से मुक्त कर दिया.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

हममें ईश्वर को मत देखिए, न्याय में ईश्वर को देखें… कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments