Last Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने वकील को मामले से बरी कर दिया. (फाइल फोटो)
इस प्रकरण में उपस्थित एक वकील ने मामले से मुक्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका मुवक्किल उनकी बात नहीं सुन रहा है. वकील ने दावा किया कि उन्हें अपने मुवक्किल से एक नोटिस मिला है जिसमें आरोप लगाया गया है कि “वकीलों के माध्यम से न्यायाधीशों से सांठगांठ की जा रही है”.
इसे “बहुत अपमानजनक” करार देकर वकील ने दुख जताते हुए कहा, “अगर हमें लगता है कि कोई बेईमानी हो रही है तो हम मामले से हट जाते हैं. हम अपने न्यायाधीशों में ईश्वर को देखते हैं.” हालांकि, न्यायमूर्ति सुंदरेश ने कहा, “हममें ईश्वर को मत देखिए. कृपया न्याय में ईश्वर को देखिए.” पीठ ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और वकील को मामले से मुक्त कर दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें