Last Updated:
Delhi Blast Case: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है. फरीदाबाद के डॉक्टर टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.
Delhi Blast Case: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए कार बम धमाका मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. डॉक्टर उमर नबी की पहचान सुनिश्चित होने और गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें कब भरोसा आएगा कि हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘जो जिम्मेदार हैं उनसे पूछो कि इन डॉक्टर्स को ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने यह रास्ता अपनाया.’ उन्होंने कहा कि इसे ‘व्हाइट टेररिज्म’ कहें या ‘रेड’ कहें… यह समझना जरूरी है कि किसी ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, जिसने अपनी जान भी गंवा दी और निर्दोष लोग भी मारे गए.
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी चिंता जताई कि वर्तमान माहौल में पूरे कश्मीरी समुदाय की नकारात्मक छवि बन रही है. उनके अनुसार, आज हर कश्मीरी पर निशान है. उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या जब कहीं और धमाका होता है (जैसे असम या छत्तीसगढ़) तो वहां के लोगों पर इसी तरह का शक-आरोप लगाया जाता है. पूर्व सीएम ने जांच और खुफिया तंत्र में हुई कमियों पर भी सवाल उठाया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य/सुरक्षा अभियानों से समस्या का हल नहीं निकलेगा और दोनों देशों (भारत व पाकिस्तान) के बीच ताल्लुकात में सुधार ही एक दीर्घकालिक रास्ता हो सकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ऐसे बड़े ऑपरेशन न हों, क्योंकि उससे समाधान नहीं निकलेगा.
दो फोन के साथ दिखा उमर
डॉ. उमर से जुड़ा एक और वीडियो फुटेज सामने आया है. इस CCTV फुटेज में उमर मोहम्मद एक मोबाइल दुकान के भीतर बैठा हुआ दिखता है. उसके हाथ में एक मोबाइल फोन है, जबकि बैग से वह दूसरा फोन निकालकर दुकानदार को देता नजर आता है. जांच एजेंसियां इसे फरारी के दौरान उसके ‘कम्युनिकेशन नेटवर्क’ का अहम हिस्सा मान रही हैं. दुकान के अंदर उमर की बॉडी लैंग्वेज भी बेहद असामान्य दिखाई देती है. फुटेज में वह घबराया हुआ और बेचैन दिख रहा है. वह लगातार इधर-उधर नजर दौड़ाता दिखता है. चार्जिंग के दौरान भी उसके चेहरे पर तनाव साफ झलक रहा है.
पहली बार साफ दिखा आतंकी का चेहरा
यह वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम इसलिए भी है, क्योंकि इसमें उमर का चेहरा पहली बार बेहद साफ दिखाई दे रहा है. उसी आतंकी का चेहरा, जिसने दिल्ली में 10 नवंबर को हुए लाल किला ब्लास्ट को अंजाम दिया. फुटेज से यह भी तस्दीक होती है कि फरारी के दौरान उमर के पास दो मोबाइल फोन थे, लेकिन जांचकर्ताओं के मुताबिक 10 नवंबर को दिल्ली में घुसने से पहले उसने दोनों फोन या तो ठिकाने लगा दिए या नष्ट कर दिए. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट के वक्त उमर के पास कोई मोबाइल फोन नहीं मिला था. यही वजह है कि एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसने दोनों फोन कब, कहां और किस तरह से गायब किए. क्या उन फोन में ब्लास्ट से जुड़ी कोई अहम जानकारी थी? फिलहाल इनका पता लगाया जा रहा है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

