Monday, December 1, 2025
Homeदेश'हम कभी नहीं भूलेंगे...' जयशंकर से मुलाकात में बोले इजरायली विदेश मंत्री-...

‘हम कभी नहीं भूलेंगे…’ जयशंकर से मुलाकात में बोले इजरायली विदेश मंत्री- भारत ही भविष्य


भारत दौरे पर आए इज़रायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार को भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने सार का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और इजरायल के बीच सामरिक साझेदारी बेहद मजबूत और विश्वसनीय है. जयशंकर ने कहा, ‘भारत और इजरायल आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहे हैं. यह आवश्यक है कि हम आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं.’

वहीं इजरायली विदेश मंत्री ने भारत की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत ही भविष्य है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.

उधर गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान पहुंच गया है. कुल 1,796 भारतीय सिख तीर्थयात्री शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नेतृत्व में करतारपुर सहित विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए रवाना हुए हैं.

यह जत्था भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक यात्राओं की पुरानी परंपरा के तहत गया है. श्रद्धालु ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब लाहौर और अन्य पवित्र स्थलों पर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

दूसरी तरफ पंजाब के तरनतारन उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक विवादित बयान के चलते घिर गए हैं. उन्होंने अपने भाषण में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और दलित नेता स्वर्गीय बूटा सिंह को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे समाज के एक बड़े वर्ग ने अपमानजनक और नस्लीय करार दिया है.

November 4, 2025 20:57 IST

सबरीमला श्रद्धालु पूजा और ठहरने की सुविधा के लिए पांच नवंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग: टीडीबी

सबरीमला वार्षिक तीर्थयात्रा के अगले कुछ दिनों में शुरू होने के मद्देनजर त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने मंगलवार को कहा कि पूजा करने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से पांच नवंबर से बुकिंग कर सकते हैं. टीडीबी के एक बयान में कहा गया है कि मंदिर परिसर सन्निधानम में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी बुधवार से शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि सन्निधानम में ठहरने के इच्छुक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा 17 नवंबर से शुरू होगी और दो महीने के इस धार्मिक आयोजन के दौरान देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्रियों के सबरीमला पहुंचने की उम्मीद है.

November 4, 2025 18:50 IST

मुंबई: ईडी ने आईपीओ कोष का उपयोग करके धन शोधन करने से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने 40 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन से जुड़े उस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है जिसने 2022 में एक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुरू कर और शेयरों में हेराफेरी करके कई निवेशकों को ठगा था. संघीय जांच एजेंसी ने ‘पंप एंड डंप’ और ‘ड्रॉअर कंपनी’ जैसी तकनीक का उपयोग करके वित्तीय रिकॉर्ड में ‘बड़े पैमाने पर’ हेराफेरी की जांच के लिए 29 अक्टूबर को मुंबई में छापेमारी की और ‘म्यूल’ बैंक खातों से जुड़ी 400 चेकबुक और 200 मोबाइल फोन सिम कार्ड जब्त किये. ईडी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही यह जांच ‘वरेनियम क्लाउड लिमिटेड’ नामक कंपनी, उसके प्रवर्तक हर्षवर्धन सबले और अन्य संबद्ध संस्थाओं के खिलाफ है. कंपनी और उससे जुड़ी कंपनियों ने सितंबर 2022 के अपने आईपीओ के माध्यम से लगभग 40 करोड़ रुपये जुटाए और यह दावा किया कि इसका उपयोग छोटे शहरों में एज डेटा सेंटर और डिजिटल लर्निंग सेंटर स्थापित करने के लिए किया जाएगा.

November 4, 2025 18:21 IST

नौसेना प्रत्येक 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी शामिल कर रही है : एडमिरल त्रिपाठी

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि नौसेना में हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी शामिल की जा रही है. उन्होंने सुरक्षा संबंधी विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समुद्री क्षेत्र में संप्रभु क्षमता निर्माण के प्रयासों को भी रेखांकित किया. एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने ‘आत्मनिर्भरता’ को न केवल रणनीतिक अनिवार्यता के रूप में अपनाया है, बल्कि भविष्य के आश्वासन के लिए एक निवेश के रूप में भी अपनाया है. उन्होंने कहा कि बल का लक्ष्य 2035 तक 200 से अधिक युद्धपोतों और पनडुब्बियों का संचालन करना है. नौसेना प्रमुख ने भारत शक्ति द्वारा आयोजित भारत रक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसी भी समुद्री शक्ति के लिए आत्मनिर्भरता, तालमेल और सुरक्षा को तीन प्रमुख स्तंभों के रूप में चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अपनी समग्र शक्ति को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

November 4, 2025 18:20 IST

12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का एसआईआर शुरू, तृणमूल ने ‘धोखाधड़ी’ बताया

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया. तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पक्षपाती करार देते हुए एसआईआर को ‘‘धोखाधड़ी’’ बताया. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी दल भी एसआईआर का विरोध कर रहे हैं. आयोग ने कहा कि उसके मतदान केंद्र अधिकारियों (बीएलओ) ने मतदाताओं को फॉर्म सौंपना शुरू कर दिया है और वे फार्म भरने में लोगों की मदद भी करेंगे.

November 4, 2025 17:14 IST

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एच वाई मेती का निधन, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दुख जताया

कर्नाटक के बागलकोट से कांग्रेस विधायक एच वाई मेती का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी और अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह 79 वर्ष के थे और सांस लेने में तकलीफ तथा अन्य आयु संबंधी बीमारियों का इलाज करा रहे थे. मेती बागलकोट शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शाम को बागलकोट ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को होने की संभावना है.

November 4, 2025 16:42 IST

तमिलनाडु में मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान सोने के 100 से ज्यादा पुराने सिक्के मिले

तिरुवन्नामलाई में जाव्वदु पहाड़ियों के पास स्थित एक मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य के दौरान 100 से ज्यादा पुराने सोने के सिक्के मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पड़ोसी कोविलूर में शिवन मंदिर में मुख्य देवता के गर्भगृह के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान तीन नवंबर को मिट्टी के एक घड़े से सोने के 103 प्राचीन सिक्के बरामद किए गए. पोलूर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी के घड़े से लगभग 103 सोने के सिक्के मिले.’

November 4, 2025 15:10 IST

अजहरुद्दीन को मिला तेलंगाना सरकार में अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय, 31 अक्‍टूबर को ली थी मंत्रीपद की शप‍थ

तेलंगाना मंत्रिमंडल में हाल में शामिल किये पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण और सार्वजनिक उद्यम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्य सचिव के रामकृष्णा राव ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया. अजहरुद्दीन को जिम्मेदारी सौंपने से पहले सार्वजनिक उद्यम विभाग मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के पास था, जबकि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार अदलुरी लक्ष्मण कुमार संभाल रहे थे. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन ने 31 अक्टूबर को रेवंत रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली थी. तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अजहरुद्दीन के शामिल होने के बाद 16 हो गई और अब भी दो पद खाली हैं. विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, तेलंगाना में 18 मंत्री हो सकते हैं.

November 4, 2025 14:46 IST

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान पहुंचा सिख जत्था

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान पहुंच गया है. कुल 1,796 भारतीय सिख तीर्थयात्री शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नेतृत्व में करतारपुर सहित विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए रवाना हुए हैं.

यह जत्था भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक यात्राओं की पुरानी परंपरा के तहत गया है. श्रद्धालु ननकाना साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब लाहौर और अन्य पवित्र स्थलों पर गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

SGPC अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) और वहां के स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्वागत और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. प्रकाश पर्व के मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में सिख संगत के जुटने की संभावना है. यह आयोजन भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सिख समुदायों के लिए आस्था और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है.

November 4, 2025 14:08 IST

‘हम कभी नहीं भूलेंगे…’ जयशंकर से मुलाकात में बोले इजरायली विदेश मंत्री- भारत ही भविष्य

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने नई दिल्ली में एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान कहा कि भारत और इजरायल के बीच संबंध सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक सामरिक साझेदारी की दिशा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली आना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए धन्यवाद करता हूं.’

गिदोन सा’आर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि ‘हम प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ एकजुटता की सराहना करते हैं. हमें याद है कि 7 अक्टूबर को हमास के नरसंहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहले विश्व नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया था. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे.’

उन्होंने भारत की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत ही भविष्य है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. भारत एक वैश्विक महाशक्ति है और इजरायल एक क्षेत्रीय शक्ति. हमारे राष्ट्रों के बीच पहले से ही गर्मजोशी भरे संबंध हैं और अब हमारा लक्ष्य इन संबंधों को एक दीर्घकालिक सामरिक साझेदारी में बदलना है.’

November 4, 2025 13:35 IST

भारत में आपका स्वागत… इजरायली विदेश मंत्री से क्या बोले एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ नई दिल्ली में सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की. बैठक की शुरुआत में जयशंकर ने सार का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और इजरायल के बीच सामरिक साझेदारी बेहद मजबूत और विश्वसनीय है. जयशंकर ने कहा, ‘भारत और इजरायल आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहे हैं. यह आवश्यक है कि हम आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं.’

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं पर करीबी नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि वहां स्थायी और टिकाऊ शांति स्थापित हो सके. जयशंकर ने बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए कहा कि भारत गाजा शांति समझौते का समर्थन करता है. उन्होंने कहा, ‘भारत की हमेशा यही इच्छा रही है कि क्षेत्र में स्थिरता और शांति कायम हो.’

इस मुलाकात को इजरायल के विदेश मंत्री के लिए विशेष रूप से अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह 7 अक्टूबर 2023 की घटना के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है. दोनों नेताओं के बीच बैठक में द्विपक्षीय सहयोग, आर्थिक कॉरिडोर परियोजनाएं और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की संभावना है.

November 4, 2025 12:23 IST

एक काले व्यक्ति को गृह मंत्री बना दिया… बूटा सिंह को लेकर ऐसा बयान, बड़े विवाद में घिर गए कांग्रेस अध्यक्ष वडिंग

पंजाब के तरनतारन उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक विवादित बयान के चलते घिर गए हैं. उन्होंने अपने भाषण में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और दलित नेता स्वर्गीय बूटा सिंह के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे समाज के एक बड़े वर्ग ने अपमानजनक और नस्लीय करार दिया है.

वडिंग ने चुनावी सभा में कहा था, ‘कांग्रेस पार्टी ने एक काले रंग के व्यक्ति को, जो लोगों के घरों में चारा काटने का काम करता था, देश का गृह मंत्री बना दिया था.’

यह बयान बूटा सिंह के संदर्भ में दिया गया था, जिसके बाद राज्यभर में विरोध शुरू हो गया. दलित संगठनों, विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने वडिंग की निंदा की और कांग्रेस नेतृत्व से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

November 4, 2025 10:49 IST

यह बहुत चौंकाने वाला… कोयंबटूर कॉलेज छात्रा से कथित गैंगरेप पर बीजेपी नेता ने स्टालिन को घेरा

भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कोयंबटूर कॉलेज छात्रा से कथित गैंगरेप मामले पर कहा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला है और मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि कोयंबटूर जैसे शहर में ऐसी घटना हो सकती है, मुख्यमंत्री को महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए… यही समय है कि हमें तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए, यह बेहद निंदनीय है.’

November 4, 2025 10:36 IST

मुस्लिमों पर राष्ट्रगीत क्यों थोपना चाहते हैं… महाराष्ट्र में वंदे मातरम् पर छिड़ा विवाद, अबू आजमी का मंगल लोढ़ा पर पलटवार

महाराष्ट्र में ‘वंदे मातरम्’ को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा उन विधायकों के कार्यालयों के बाहर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाने का आह्वान करने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने तीखा पलटवार किया है.

आज़मी ने मंगलवार को कहा कि ‘मंगल प्रभात लोढ़ा को समझ ही नहीं है कि चीज़ें कैसे काम करती हैं. उन्हें यहां आने की क्या ज़रूरत है? वंदे मातरम् पहले से ही विधानसभा और संसद में गाया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने अपने जैसे लोगों को मंत्री बना दिया है, जिन्हें न कानून की जानकारी है न व्यवस्था की. केरल हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का सम्मान करना ज़रूरी है, गाना अनिवार्य नहीं है.’

सपा विधायक ने मंत्री पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या लोढ़ा जी कानून का सम्मान करते हैं? जब अदालत ने हमें मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया, तो हमने तुरंत मान लिया. फिर वह अदालत के आदेश के खिलाफ जाकर हम पर राष्ट्रगीत क्यों थोपना चाहते हैं?’ आज़मी ने दोहराया कि उनका और उनकी पार्टी का ‘भारत से गहरा लगाव और संविधान में पूर्ण विश्वास’ है, लेकिन किसी को भी ‘धर्म या राष्ट्रीय प्रतीकों के नाम पर बाध्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.’

इससे पहले मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा था कि ‘वंदे मातरम् का नारा लगाने पर आपत्ति जताना देशद्रोह है’ और उन्होंने घोषणा की थी कि ‘ऐसे विधायकों के कार्यालयों के बाहर सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया जाएगा.’

November 4, 2025 10:05 IST

जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास प्रसिद्ध झीरी मेले की धूम

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम प्रसिद्ध झीरी मेला आयोजित किया जा रहा है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तर भारत के सबसे बड़े इस मेले का शुभारंभ किया. यह मेला अपनी जीवंत सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगत के लिए जाना जाता है और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आयोजनों की वापसी का प्रतीक है, जो शांति, एकता और स्थानीय विरासत का उत्सव मनाता है.

November 4, 2025 10:03 IST

इजरायली विदेश मंत्री करेंगे जयशंकर से बात, नेतन्याहू की भारत यात्रा की जमीन होगी तैयार

इज़रायल के विदेश मंत्री गीदोन सार हमास-इज़रायल जंग के बाद पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे हैं. उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक, रक्षा और आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है. कुछ ही देर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनकी मुलाकात होगी.

दोनों देशों के बीच बातचीत में गाज़ा शांति समझौते, रक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी, कृषि, साइबर सुरक्षा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे. इस दौरे को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अगले महीने प्रस्तावित भारत दौरे से पहले एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments