Last Updated:
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की मुलाकात साल 2007 में आई फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. शादी के कुच समय बाद ही कपल ने अपने तलाक पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो इस बारे में सोचने की कोशिश भी नहीं करते हैं.
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं. दोनों की गजब की फैन फॉलोइंग है. ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी और पिछले साल से कपल के तलाक की अफवाहें छाई हुई थीं. दोनों के बीछ दूरियों की अफवाहें थीं. कपल ने इन सब अफवाहों पर अभी तक भले ही चुप्पी साधे रखी हो, लेकिन एक समय ऐसा था कि दोनों अपने रिश्ते के बारे में डंके की चोट पर बात करते थे. कपल ने शादी के कुछ समय बाद ही पब्लिक में तलाक पर अपने विचार शेयर किए थे.
अपनी शादी के कुछ समय बाद ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने टीवी होस्ट ओपरा विंफ्रे के शो पर शिरकत की थी. इस दौरान कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया था कि अभिषेक ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था. एक्टर ने कहा था कि वो अपनी फिल्म गुरु की शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान न्यू यॉर्क के एक होटल रूम की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था.
ऐश्वर्या राय ने तलाक पर तोड़ी थी चुप्पी
इसके साथ ही ओपरा विंफ्रे ने कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए कहा था कि इंडिया में शादियां कितनी ग्रैंड होती हैं. इसपर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी हाजिर जवाबी से कहा कि भारतीयों को सेलिब्रेशन पसंद है. इसपर शो की होस्ट ने उनसे पूछ डाला था कि इतनी धूम-धाम और ग्रैंड शादी करने के बाद अगर दिक्कत होती है, तो उनके लिए तलाक लेना भी कितना मुश्किल होता है.
सास-ससुर जया-अमिताभ के साथ रहने पर कही थी ये बात
इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था कि वो और अभिषेक तलाक के बारे में सोचते भी नहीं हैं.वो लोग ऐसे किसी विचार के बारे में सोचना नहीं चाहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘हम कोशिश भी नहीं करते हैं कि हम इस बारे में सोचें भी’. इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अभिषेक के परिवार के साथ रहने पर भी चुप्पी तोड़ी थी.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

