Agency:एजेंसियां
Last Updated:
PM Modi UK Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने लंदन में ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पीएम ने कहा, ‘कभी-कभी स्विंग मिस हो सकता है, लेकिन हम सीधे बल्ले से खेलते हैं.’
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए.
- FTA से भारतीय उद्योगों को यूके में बड़ी पहुंच मिलेगी.
- पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड साझेदारी को हाई-स्कोरिंग बताया.
अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जब भारत और UK मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है. दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है. कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलेंगे. हम हाई स्कोरिंग दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज संपन्न हुए समझौते और विजन 2035 इसे आगे बढ़ाने वाले माइलस्टोन हैं…’
#WATCH लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भारत और UK मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है। दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है। कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन… pic.twitter.com/IErnqxEfpY