Sunday, July 27, 2025
Homeदेश'हम सीधे बल्ले से खेलते हैं', लंदन में डिप्लोमेसी की पिच पर...

‘हम सीधे बल्ले से खेलते हैं’, लंदन में डिप्लोमेसी की पिच पर PM मोदी का सिक्सर!


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

PM Modi UK Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने लंदन में ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पीएम ने कहा, ‘कभी-कभी स्विंग मिस हो सकता है, लेकिन हम सीधे बल्ले से खेलते हैं.’

लंदन में ब्रिटिश पीएम संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo : PTI)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ ऐतिहासिक FTA पर हस्ताक्षर किए.
  • FTA से भारतीय उद्योगों को यूके में बड़ी पहुंच मिलेगी.
  • पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड साझेदारी को हाई-स्कोरिंग बताया.
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिन के दौरे पर हैं. दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. सबसे महत्वपूर्ण रहा भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर, जिसे पीएम मोदी ने ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की नींव है. इससे भारतीय टेक्सटाइल, फुटवियर, रत्न-आभूषण, मछली उद्योग और MSME सेक्टर को यूके में बड़ी पहुंच मिलेगी. इसके साथ ही, भारत के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे, और यूके में बने एयरस्पेस और मेडिकल उत्पाद भारत में सस्ते मिल सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी Comprehensive Strategic Partnership को नई ऊर्जा देने के लिए Vision 2035 लाया गया है, जो टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट, एजुकेशन और जनता के जुड़ाव को बढ़ाएगा.’

अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जब भारत और UK मिले और वो भी टेस्ट सीरीज के दौरान तब क्रिकेट का उल्लेख करना ही पड़ता है. दोनों देशों के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून भी है और हमारी साझेदारी के लिए एक महान रूपक भी है. कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलेंगे. हम हाई स्कोरिंग दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज संपन्न हुए समझौते और विजन 2035 इसे आगे बढ़ाने वाले माइलस्टोन हैं…’





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments