Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशहरदा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत: हेलमेट नहीं...

हरदा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत: हेलमेट नहीं पहनने से सिर में लगी थी चोट, बहन से मिलकर घर आ रहा था – Harda News



हरदा में मंगलवार शाम करीब सात बजे एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोलीपुरा के पास हुई। युवक अपनी बहन से मिलकर लौट रहा था, तभी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पाठक कॉलोनी निवासी निर्मल पिता रमेश सरवरे (30) के रूप में हुई है। हादसा कोलीपुरा और तलाई टप्पर के बीच बने वेयरहाउस से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

निर्मल दो भाइयों में बड़ा था

मृतक के छोटे भाई दीपक ने बताया कि निर्मल दो भाइयों में बड़ा था। वह मंगलवार दोपहर अपनी बहन संगीता के हालचाल जानने उसके ससुराल ग्राम करोंद गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ।

दीपक ने यह भी बताया कि उनके पिता की वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद दोनों भाई और मां साथ रहते थे। निर्मल मिस्त्री का काम करता था।

सिर में चोट लगने से गई जान

पुलिस ने बताया कि निर्मल ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

शव को फिलहाल मर्चुरी में रखा गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह कर परिजनों को सौंपा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments