Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशहरदोई में बिना हेल्मेट बाइक चलाने वाले दारोगा पर कार्रवाई: एसपी...

हरदोई में बिना हेल्मेट बाइक चलाने वाले दारोगा पर कार्रवाई: एसपी ने रोका, यातायात प्रभारी से कटवाया 2000 का चालान – Hardoi News


फैजी खान | हरदोई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बिना हेल्मेट बाइक चला रहे एक उपनिरीक्षक का चालान कटवाया।

घटना उस समय हुई जब एसपी कार्यालय जा रहे थे। उन्होंने एक उपनिरीक्षक को बिना हेल्मेट बाइक चलाते देखा। एसपी ने तुरंत उन्हें रोका और यातायात प्रभारी को मौके पर बुलाया। विनोद कुमार के नाम पंजीकृत मोटरसाइकिल का 2000 रुपये का चालान काटा गया।

एसपी ने स्पष्ट किया कि जनपद में कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा। दोपहिया वाहन पर हेल्मेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। इसमें आम नागरिक और पुलिसकर्मी दोनों शामिल हैं।

इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि कानून सभी के लिए बराबर है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments