Live now
Last Updated:
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में आज दूसरा दिन है. वह मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोकप्रिय रेडियो ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 124वी…और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में व्यस्त कार्यकम है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. उन्होंने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को एक राष्ट्रव्यापी रियल टाइम डेटा शेयरिंग तंत्र बनाने का निर्देश दिया. अमित शाह ने 8वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से एक बार न सिर्फ प्रस्थापित किया, बल्कि दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से इसका परिचय ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया.
स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट
‘ऑपरेशन कालनेमि’ से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान साधु-संतों के वेश में आए बहरूपियों को पकड़ने के लिए धामी सरकार ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया. अब इस ऑपरेशन के माध्यम से देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय धर्मांतरण साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के तार पाकिस्तान और दुबई तक से जुड़ रहे हैं. देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहा था.
Breaking News LIVE: ‘अरे दुबे तू मुंबई आ…’, राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को टका सा जवाब
आज की बड़ी खबर लाइव: मराठी के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीधे राज ठाकरे पर निशाना साधा था. इसके बाद राज ठाकरे ने भी बीजेपी सांसद की जमकर क्लास ली थी. ‘पटक पटक कर मारेंगे’ ऐसा कहकर राज ठाकरे को चुनौती देने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को मनसे अध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा था, ‘अरे दुबे, तू मुंबई आ… समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे.’
Breaking News LIVE: सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी का संदेश
आज की बड़ी खबर लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बल की प्रशंसा की. देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की अटूट भूमिका को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में.’