Tuesday, December 2, 2025
Homeदेशहरियाणा के पानीपत में साधू में की हत्या, आरोपी ने झुग्गी को...

हरियाणा के पानीपत में साधू में की हत्या, आरोपी ने झुग्गी को लगाई आग, जिंदा जलने से मौत


Last Updated:

Panipat Sadhu Murder Case: हरियाणा में एक साधू की हत्या की गई है. पानीपत में आरोपी ने साधू कालू को झुग्गी में आग लगाकर जला दिया, इलाज के दौरान कालू की मौत हो गई. पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार किया, दूसरा आरोपी फरार है.

साधू कालू रेलवे कच्ची फाटक के पास झुग्गी डालकर रहता था.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में रूह को कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर कहासुनी के बाद एक शख्स ने साधू को जिंदा जला लिया. घायल साधू की अस्पताल में चार दिन बाद मौत हो गई. पुलिस ने शक्ति नगर कॉलोनी निवासी आशीष उर्फ चेतन को गिरफ्तार कर लिया है. मतृ साधु की पहचान कालू के रूप मं हुई है.

जानकारी के अनुसार, साधू कालू रेलवे कच्ची फाटक के पास झुग्गी डालकर रहता था. आरोपी चेतन के साथ बीते कुछ दिन पहले उसकी मामूली कहासुनी हुई थी और जिसकी रंजिश में आशीष ने साधु की झुग्गी में आग लगा दी.आग लगने से साधु बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पुलिस घायल साधु को सिविल अस्पताल में लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने साधु को प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. अब साधू कालू की 4 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में उपचार दे दौरान साधु के बयान लिए थे, जिसमें साधू ने 2 आरोपियों के नाम बताए  हैं. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी आशीष उर्फ चेतन को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी सुरेंदर ने बताया कि दूसरा आरोपी फरार है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा के पानीपत में साधू में की हत्या, झुग्गी को लगाई आग, जिंदा जलने से मौत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments