Last Updated:
Gurugram News: सोहना में नदीम और उसकी कैंसर पीड़ित पत्नी अनिशा को एएसआई साहून ने बुरी तरह पीटा, झूठे आरोप लगाए और अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार ने न्याय की मांग की है.
सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में पुलिस की अमानवीयता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बीमार पत्नी के लिए दवाई ले कर आ रहे युवक और उसकी कैंसर पीड़ित पत्नी को एएसआई द्वारा बुरी तरह पीटने के आरोप लगे हैं.
मेवात के गांव रहिड़ा निवासी नदीम पुत्र जावेद ने बताया कि उसकी पत्नी अनिशा ब्लड कैंसर से पीड़ित है और वह उसे झज्जर से दवाइयां दिलवाकर वापस ला रहा था. जब वह सोहना के बस स्टैंड के पास पहुँचा, तो अनिशा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे चक्कर आने लगे. नदीम ने उसे पास के एक सुरक्षित स्थान पर लिटा दिया, जो सोहना सिटी परिसर के पास था, और स्वयं जूस लेने चला गया.
इसी दौरान एक सिविल ड्रेस में आए एएसआई साहून ने बिना किसी पूछताछ के आरोप लगाया कि वह रायपुर से है और मोटरसाइकिल चोर है. इसके बाद, अधिकारी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.नदीम ने बताया कि जब उसकी बीमार पत्नी अनिशा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अधिकारी ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने अनिशा को बालों से खींचकर जमीन पर फेंक दिया और उसे अपमानित करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दीं. उन्होंने नदीम को जबरदस्ती बाइक चोर करार देने का प्रयास किया, जबकि नदीम ने मौके पर ही अपने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाकर साबित किया कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ आज तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
पिटाई और दुर्व्यवहार के बाद पीड़ित दंपति को सोहना के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत सोहना थाना में दी है, परंतु अब तक किसी भी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है. उधर, पुरे मामले पर पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

