दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और हरियाणा के CM नायब सैनी जींद के जुलाना में अग्रसेन भवन का उद्घाटन करने पहुंचे।
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जींद के जुलाना में पहुंच गए हैं। यहां दोनों CM ने अग्रसेन भवन का उद्घाटन किया। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामक
.
इसके बाद CM रेखा गुप्ता का उनके पैतृक गांव नंदगढ़ में बर्थडे मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार पैतृक गांव आ रही हैं। इस दौरान जनसभा भी होगी। जिसके लिए गांव के स्टेडियम में 6 एकड़ में मंच तैयार किया गया है।
मौसम के मिजाज को देखते हुए 4 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया है। इस दौरान जींद के 4 भाजपा विधायकों की ओर से रेखा गुप्ता को सावन की कोथली दी जाएगी। रेखा गुप्ता को झुलाने के लिए झूला भी डाला गया है। दोनों मुख्यमंत्रियों को खाने में देसी घी का चूरमा और खीर परोसी जाएगी। परंपरागत पकवान गुलगुले और सुहाली भी तैयार किए गए हैं।
विरोध करने वाले किसान नेता हिरासत में CM सैनी के आने से पहले गतौली गांव के किसान नेता नरेश ढांडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नरेश ढांडा ने कुछ दिन पहले जुलाना कस्बे की मुख्य सड़क न बनने को लेकर रोष जाहिर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि अगर 19 जुलाई तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वह रैली में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। इस पर पुलिस ने नरेश ढांडा को सुबह गतौली बस स्टैंड से हिरासत में ले लिया।
जुलाना के गतौली बस स्टैंड से किसान नेता नरेश ढांडा को पुलिस ने हिरासत में लिया।

कार्यक्रम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…