Last Updated:
हरियाणा के सोनीपत में गांव आंगनबाड़ी वर्कर उषा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आरोपी महिला के जेवरात लूट के लिए धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल, आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. महिला आटा पिसवाने चक्की पर गई थी और वहां पर अंदर उसकी खून से लथपथ लाश मिली है.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव सलीमसर ट्राली में दिनदहाड़े जेवरात लूट के लिए आंगनबाड़ी वर्कर की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ले ली और पहने हुए सोने के जेवरात लूटकर भाग गए. कान की बाली नोचकर निकाली तो कान फट गया. महिला पुराने घर में चक्की पर गेहूं की पिसाई कर रही थीं, गांव में दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के सनसनी फैला दी है और सोनीपत पुलिस की कई टीमें हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव सलीमसर ट्राली निवासी रामनिवास ने मोहाना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह सोनीपत के मयूर विहार में घर बना रहे हैं और परिवार सहित सोनीपत बाईपास पर किराए पर रह रहे हैं.
रामनिवास दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से सेवानिवृत्त हैं और उनकी पत्नी उषा आंगनबाड़ी में वर्कर थीं. दंपती अक्सर गांव सलीमपुर ट्राली स्थित पैतृक घर में ही रहते हैं. गुरुवार को दंपती गांव में ही गए थे. दोपहर को रामनिवास गांव की चौपाल में चले गए और उनकी पत्नी पुराने घर में लगी आटा चक्की पास गेहूं की पिसाई करने चली गई. शाम को जब वह घर पर पहुंचे तो पत्नी वहां नहीं मिली. उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर कॉल की तो उसने कॉल रिसीव नहीं की. इसी दौरान उनका भतीजा साहिल भी आ गया. वह उसे लेकर चक्की वाले घर पर गया तो मुख्य दरवाजा बंद मिला. दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए.
उषा का शव चक्की के पास फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद मोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की. उषा के सिर, मुंह और हाथों पर धारदार और किसी भारी हथियार से वार किए गए थे. दोनों हाथों पर गहरे कट के निशान थे और शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं. उषा के गले से सोने की चेन, कानों में बालियां और हाथ में सोने की अंगूठी गायब मिलीं. चेन का लॉकेट शव के नीचे पड़ा मिला, जबकि एक कान की बाली नोचे जाने के कारण कान फटा हुआ मिला. उनकी पत्नी की जेवरात लूट के लिए हत्या की गई है.
शव को पुलिस ने कब्जे में लिया
पुलिस ने उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था लेकिन अब खानपुर पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम होगा और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी हैं. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव सलीमपुर ट्राली में ऊषा नाम की महिला की हत्या हुई और इस मामले में मृतका के पति की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
About the Author

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें

