Monday, July 28, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशहरियाली तीज पर भगवान को किया झूला में विराजमान: 10 तस्वीरों...

हरियाली तीज पर भगवान को किया झूला में विराजमान: 10 तस्वीरों में देखिए ब्रज में हरियाली तीज की धूम, बांके बिहारी सोने चांदी के तो रंगनाथ भगवान हुए चांदी के झूला में विराजमान – Mathura News


हरियाली तीज पर्व पर ब्रज में आस्था,भक्ति और भक्त का भगवान के प्रति भाव देखने को मिला

हरियाली तीज पर्व पर ब्रज में आस्था,भक्ति और भक्त का भगवान के प्रति भाव देखने को मिला। यहां मंदिरों में भगवान को अलग अलग तरीके से बने झूलों में विराजमान किया गया। कहीं सोने,चांदी से बने झूले में भगवान विराजमान हुए तो कहीं फल फूल से बने झूले में भगवान

.

बांके बिहारी के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

हरियाली तीज पर सबसे ज्यादा भीड़ बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए उमड़ी। सुबह साढ़े 6 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले भक्त झूले में विराजमान अपने आराध्य के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए। शहर में भीड़ न लगे इसके लिए एंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को रोक दिया गया। जिसके कारण श्रद्धालुओं को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

भक्त झूले में विराजमान अपने आराध्य के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े

मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए

मंदिर परिसर से लेकर गलियों तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आए

हरियाली तीज पर सबसे ज्यादा भीड़ बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए उमड़ी

हरियाली तीज पर सबसे ज्यादा भीड़ बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए उमड़ी

चांदी से बने झूले में विराजमान हुए भगवान रंगनाथ

दक्षिण भारतीय शैली के रंगनाथ मंदिर में भी हरियाली तीज की धूम देखने को मिली। यहां गरूड़ स्तंभ के समीप बने झुला मंडप में चांदी से बना झुला डाला गया। करीब ढाई सौ किलो चांदी से बने झूले में बेहद ही आकर्षक कलाकारी की गई। चांदी से बने झूले में भगवान रंगनाथ माता गोदा जी के साथ विराजमान हुए और भक्तों को दर्शन दिए।

दक्षिण भारतीय शैली के रंगनाथ मंदिर में भी हरियाली तीज की धूम देखने को मिली

दक्षिण भारतीय शैली के रंगनाथ मंदिर में भी हरियाली तीज की धूम देखने को मिली

चांदी से बने झूले में भगवान रंगनाथ माता गोदा जी के साथ विराजमान हुए और भक्तों को दर्शन दिए

चांदी से बने झूले में भगवान रंगनाथ माता गोदा जी के साथ विराजमान हुए और भक्तों को दर्शन दिए

सफेद छत्री में विराजमान हुईं राधा रानी

हरियाली तीज पर्व पर बरसाना के श्री जी मंदिर में भी आकर्षक स्वर्ण रजत झूला डाला गया। इस झूले में विराजमान होकर राधा रानी ने दिनभर भक्तों को दर्शन दिए। शाम के समय मंदिर के पुजारी राधा रानी को पालकी में विराजमान कर मंदिर के गर्भ गृह से लेकर नीचे बनी सफेद छत्री पर लाए। जहां राधारानी ने विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए।

शाम के समय मंदिर के पुजारी राधा रानी को पालकी में विराजमान कर मंदिर के गर्भ गृह से लेकर नीचे बनी सफेद छत्री पर लाए

शाम के समय मंदिर के पुजारी राधा रानी को पालकी में विराजमान कर मंदिर के गर्भ गृह से लेकर नीचे बनी सफेद छत्री पर लाए

द्वारकाधीश में सजाया फल और फूलों से बना हिंडोला

पुष्टि मार्गीय संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में हरियाली तीज पर भगवान के अदभुत दर्शन हुए। यहां भगवान द्वारकाधीश के लिए फल और फूलों से हिंडोला सजाया गया। प्राकृतिक संसाधनों से बने हिंडोला में विराजमान भगवान द्वारकाधीश की छवि बेहद ही मनोहारी लग रही थी।

भगवान द्वारकाधीश के लिए फल और फूलों से हिंडोला सजाया गया

भगवान द्वारकाधीश के लिए फल और फूलों से हिंडोला सजाया गया

हरियाली तीज पर्व पर भगवान राधावल्लभ लाल ने हरी पोशाक धारण की

हरियाली तीज पर्व पर भगवान राधावल्लभ लाल ने हरी पोशाक धारण की

प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ का फूलों से हिंडोला सजाया गया

प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ का फूलों से हिंडोला सजाया गया

राधावल्लभ लाल ने धारण की हरी पोशाक

हरियाली तीज पर्व पर भगवान राधावल्लभ लाल ने हरी पोशाक धारण की। फूलों से सजे हिंडोला में विराजमान भगवान को मंदिर के पुजारी झुलाते नजर आए। मंदिर में भगवान की एक छवि दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आतुर थे। इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। वहीं वृंदावन के प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ का फूलों से हिंडोला सजाया गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments