Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशहर घर स्वदेशी, देश बनेगा आत्मनिर्भर: राजगढ़ में बोले सांसद रोडमल...

हर घर स्वदेशी, देश बनेगा आत्मनिर्भर: राजगढ़ में बोले सांसद रोडमल नागर, स्वदेशी भावना को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प – rajgarh (MP) News


राजगढ़ में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद रोडमल नागर ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ को भारत के आत्मसम्मान का आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्

.

हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प लेने की अपील सांसद ने बताया कि भारत की आत्मनिर्भरता तेजी से बढ़ रही है। देश का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। मोबाइल निर्माण में भारत दुनिया में दूसरे और ट्रैक्टर निर्माण में पहले स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य लघु उद्योगों को मजबूत करना, आयात पर निर्भरता कम करना और युवाओं को उद्यमिता से जोड़ना है। जनता से ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प लेने की अपील की।

भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने स्वदेशी की जड़ों को आज़ादी के आंदोलन से जोड़ा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आधुनिक रूप दिया है। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान बताया।

25 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजन भाजपा ने यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाने की घोषणा की है। इस दौरान स्वदेशी रील्स, ऑनलाइन क्विज, निबंध-भाषण प्रतियोगिता, महिला-युवा सम्मेलन, स्वदेशी मेला और घर-घर संपर्क अभियान आयोजित होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष, राज्य मंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments