Sunday, July 6, 2025
Homeएजुकेशनहिंदुस्तान पेट्रोलियम में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत इन पदों पर भर्ती, जानें सैलरी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत इन पदों पर भर्ती, जानें सैलरी


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HP) ने कार्यकारी सहायक समेत विभिन्न अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया फ्रेशर उम्मीदवारों के लिए आज बंद हो जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर जल्द से जल्द अपने आवेदन जमा कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।

जानकारी दे दें कि फ्रेशर उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो सोमवार, 30 जून, 2025 को बंद हो जाएगी, और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2025 है।

किन पदों पर होगी भर्ती? 

इस भर्ती अभियान के जरिए कार्यकारी सहायक के 10 पद, जूनियर कार्यकारी (सिविल) 50 पद, जूनियर कार्यकारी(मैकेनिकल) 15 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव(क्वालिटी कंट्रोल) 19 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 98 पद , इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 35 पद, सिविल इंजीनियर के 16 पद, केमिकल इंजीनियर के 26 पद, चार्टर्ड अकाउंटेंट के 24 पद, अधिकारी (HR) के 6 पद और अधिकारी (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) के 1 पद को भरा जाएगा। 

सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार उक्त पदों की सैलरी से अवगत हो सकते हैं।  

  • कार्यकारी सहायक के लिए वेतनमान: 30000-120000 रुपये
  • जूनियर कार्यकारी (सिविल) के लिए वेतनमान: 30000-120000 रुपये
  • जूनियर कार्यकारी (मैकेनिकल) के लिए वेतनमान: 30000-120000 रुपये
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी कंट्रोल) वेतनमान: 30000-120000 रुपये
  • मैकेनिकल इंजीनियर के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये
  • सिविल इंजीनियर के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये
  • केमिकल इंजीनियर के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये 
  • अधिकारी (HR) के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये
  • अधिकारी (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) के लिए वेतनमान: 50000-160000 रुपये

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments