Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशहिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग की टूटी नींद, एक रात में 100...

हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग की टूटी नींद, एक रात में 100 टूरिस्ट बसों के काटे चालान, मच गया हड़कंप


Last Updated:

Himachal Tourist Bus Challan:हिमाचल प्रदेश में अवैध लग्जरी बसों के खिलाफ मंडी से पंडोह के बीच आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड ने अभियान चलाकर 100 से अधिक बसों के चालान काटे और 2.72 लाख रुपये जुर्माना वसूला.

मौके पर ही 2 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि शेष चालान दफ्तर भेजे गए हैं.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में 100 से अधिक टूरिस्ट बसों के चालान काटे गए.
  • 2.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.
  • फ्लाइंग स्क्वाड ने अवैध बसों पर कार्रवाई की.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से कई लग्जरी बसें चल रही हैं. कुल्लू मनाली के लिए खासकर इन बसों की आवाजाही लगातार हो रही है. हालांकि, मंडी से पंडोह के बीच आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कुल्लू ने बीती रात विशेष नाकेबंदी अभियान चलाकर 100 से अधिक वॉल्वो, टूरिस्ट और पैसेंजर बसों के चालान काटे. इस दौरान मौके पर ही 2 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि शेष चालान दफ्तर भेजे गए हैं.

फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें पहले विंद्रावणी और फिर पंडोह के पास तैनात रहीं. यहां वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े प्रबंधों का भी निरीक्षण किया गया.ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वाहनों में गंभीर खामियां पाई गईं. कुछ के पास वैध परमिट नहीं थे, कुछ पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी. वहीं, कई बसों में प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड लाइट्स और बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र या टैक्स के वाहन संचालन हो रहा था.

इन सभी मामलों में लगभग 100 चालान काटे गए. जिन वाहन चालकों ने मौके पर जुर्माना नहीं भरा, उन्हें कार्यालय में आकर भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. हेमंत शर्मा ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सीजन के चलते सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और फ्लाइंग स्क्वाड की टीमें समय-समय पर ऐसे अभियान चलाती रहेंगी.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि कई वाहनों में गंभीर खामियां पाई गईं.
कुल्लू और मनाली में आ रही अवैध वोल्वो

दरअसल, कुल्लू और मनाली में हर दिन बड़ी संख्या में सैलानियों की आवाजाही हो रही है. यहां पर वोल्वो बसें बिना रूट परमिट के चल रही हैं. लेकिन सरकार की नींद नहीं टूट रही है. रोजाना कुल्लू में 300 के करीब वोल्वों बसें आती हैं. हालांकि, इनमें से सभी के पास परमिट नहीं होता है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homehimachal-pradesh

हिमाचल परिवहन विभाग की टूटी नींद, एक रात में 100 टूरिस्ट बसों के काटे चालान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments