Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्रहिमाचल में मुंबई की महिला टूरिस्ट की मौत: टैंकर से बाइक...

हिमाचल में मुंबई की महिला टूरिस्ट की मौत: टैंकर से बाइक की टक्कर, मृतक का भाई घायल; किन्नौर घूमने जा रहे थे – Rampur (Shimla) News



शिमला के रामपुर के ज्यूरी पेट्रोल पंप के पास खड़ा टैंकर जिससे टकराकर महिला की मौत हुई।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में आज बाइक और टैंकर में टक्कर से महाराष्ट्र-मुंबई की महिला पर्यटक की मौत हो गई। दरअसल, महाराष्ट्र के कुछ टूरिस्ट शिमला से किन्नौर घूमने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर से आगे ज्यूरी में एक बाइक टैंकर से टकरा गया।

.

इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा आज सुबह 11 बजे के करीब पेश आया।

किन्नौर घूमने जा रहे थे

सूचना के अनुसार, मुंबई से 6 बाइकर्स और 2 गाड़ियों में कुछ लोग किन्नौर घूमने जा रहे थे। तब इनकी एक बाइक नंबर CH-1CH-2860 तेल से भरे टैंकर PB 65GB 7856 से टकराई।

इस हादसे में मृत महिला की पहचान रचना सोनाली (44) पत्नी जवाहर सोनाली निवासी ग्रेटर मुम्बई के तौर पर हुई है। उसके भाई चिराग कैनिमा पुत्र शान्ति लाल कैनिमा निवासी मुम्बई को काफी चोटें आई है। उसका खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतक महिला का पति भी साथ मौजूद

बताया जा रहा है कि महिला का भी इस ग्रुप में शामिल था। मगर वह दूसरे बाइक पर सवार था। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments