Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुडहीरो ने 22 साल छोटी हीरोइन संग लड़ाया इश्क, कैमरे के सामने...

हीरो ने 22 साल छोटी हीरोइन संग लड़ाया इश्क, कैमरे के सामने खूब किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी HIT निकली फिल्म


Last Updated:

Biggest Hit Film Of 2019: 6 साल पहले रिलीज हुई एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म चर्चा में रही. कहानी में हीरो ने अपने से 26 साल छोटी हीरोइन के साथ खूब रोमांस किया था. मूवी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट निकली.

साल 2019 में एक फिल्म की कहानी सिनेमाघरों में छा गई थी. तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता को एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है. जब वह अपनी फैमिली को गर्लफ्रेंड से मिलवाता है, तो फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘दे दे प्यार दे’.

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

‘दे दे प्यार दे’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो रिश्तों, दो प्यार करने वालों के बीच उम्र के अंतर और सामाजिक धारणाओं पर आधारित है. इसकी कहानी 50 साल के इनवेस्टमेंट बैंकर आशीष मेहरा (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लंदन में रहता है और अपनी पत्नी मंजू (तब्बू) से तलाक ले चुका है. उसके दो बच्चे भी हैं जो अपनी मां के साथ भारत में रहते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

आशीष की मुलाकात 26 साल की खूबसूरत और आत्मनिर्भर लड़की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से होती है. दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और प्यार हो जाता है. धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता है. इसके बाद आशीष उसे अपने परिवार से मिलवाने भारत लाने का फैसला करता है. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

इंडिया पहुंचने के बाद आयशा की मुलाकात आशीष की एक्स वाइफ मंजू, बच्चों और पूरे परिवार से होती है. यहां से कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगना शुरू होता है. मंजू, आशीष की गर्लफ्रेंड आयशा को लेकर थोड़ी असहज होती है, जबकि बच्चे अपने पिता की नई गर्लफ्रेंड को स्वीकार नहीं कर पाते. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

कॉमेडी से भरपूर ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में अजय देवगन ने रकुल प्रीत सिंह के साथ जमकर रोमांस किया था. जबकि असल में दोनों की उम्र के बीच 22 साल का फासला है. दिलचस्प बात यह है कि जब फिल्म रिलीज हुई, तब अजय देवगन 50 साल के ही थे. रकुल के साथ अजय की केमस्ट्री ऑडियंस को पसंद आई और कहानी ने भी लोगों के दिलों को जीत लिया था. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म में तब्बू के अलावा आलोक नाथ, जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी, मधुमालती कपूर, कुमुद मिश्रा और इनायत सूद जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. फिल्म का डायरेक्शन अकीव अली ने किया था, जबकि प्रोड्यूसर लव रंजन थे. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

रिलीज के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ थिएटर्स में छा गई और बंपर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर कहलाई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 103.64 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड टोटल कमाई 143.04 करोड़ रुपये रही. (फोटो साभार: IMDb)

de de pyaar de film, ajay devgn, rakul preet singh, ajay devgn rakul preet singh romance in de de pyaar de film, ajay devgn tabu movies, दे दे प्यार दे फिल्म, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस, अजय देवगन , रकुल प्रीत सिंह

इस फिल्म की रिलीज को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इसका आज भी लुत्फ उठा सकते हैं. इन दिनों अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. आईएमडीबी पर मूवी को 6.5 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

हीरो ने 22 साल छोटी हीरोइन संग खूब किया रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर HIT निकली फिल्म



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments