.
हूल दिवस के पर सोमवार को अमर शहीद सिद्धू कान्हो की प्रतिमा का अनावरण चकाई के मोहलिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया। साथ ही दीप प्रज्वलित कर हूल दिवस समारोह का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधायक सावित्री देवी, विधायक सुरेश पासवान सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही झारखंड की तरह बिहार में भी मैया बहन सम्मान योजना के तहत हर महिलाओं को 25 सौ, विधवा पेंशन के रूप में 15 सौ प्रति माह, 5 सौ में गैस सिलेंडर एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है और यहां की सरकार बिहार में सबसे महंगी बिजली बेच रही है। यह यहां के गरीब मजदूर और किसानों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है।उन्होंने आदिवासियों की मांग पर कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हूल दिवस को राजकीय समारोह घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत आज केंद्र एवं नीतीश की सरकार मिलकर गरीबों पिछड़ों को मतदाता सूची से हटाने का षड्यंत्र कर रही है। जो मेरे रहते हुए सफल नहीं होगा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि सरकार के इस रवैया का हम लोगों को डटकर विरोध करना है।
भास्कर न्यूज| जमुई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात जमुई पहुंचे। अपने दौरे के पहले दिन आज वे चकाई विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम में सिद्धो-कान्हो की प्रतिमा अनावरण में शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को जमुई के अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सांसद सुधाकर सिंह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव, जमुई विधानसभा के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , रजद के जिला अध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव सहित दर्जनों रजत नेता उपस्थित रहे। तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि तय समय पर मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा कर पाना असंभव है और इसका मकसद गरीब तबके के लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करना है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रक्रिया पूरी होनी है, लेकिन अब तक राज्य में इसका कार्य आरंभ भी नहीं हुआ है, जो चिंताजनक है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोग बिना चुनाव लड़े मंत्री बन जाते हैं और उन्हें प्रशासनिक कार्यों का कोई ज्ञान नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री अपने विभाग में सड़क निर्माण के टेंडर का “ग्लोबलाइजेशन” कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कमीशन लिया जा सके। वहीं, चिराग पासवान के हालिया बयान कलम देकर युवाओं से जमीन लिखवाएंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, मैंने बिहार के युवाओं को पांच लाख नौकरियां दी हैं, चिराग पासवान उनमें से किसी एक युवा को सामने लाएं और सिद्ध करें कि मैंने उनसे जमीन लिखवाई है।” बिहार की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार मतदाताओं के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटवा रही है। तेजस्वी ने इसे गरीबों को लोकतांत्रिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं से वंचित करने की साजिश करार दिया। तेजस्वी यादव का यह दौरा आने वाले चुनावों से पहले राजनीति को और गर्मा सकता है।