Last Updated:
Dharmendra Love Life: धर्मेंद्र जब से अस्पताल में एडमिट हुए हैं, तब से उनके चाहनेवाले उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. हालांकि, सनी देओल की टीम ने बताया कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है, क्रिटिकल नहीं. इस बीच, धर्मेंद्र के फैंस उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से सुन-पढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा काफी मशहूर है, जब वह एक हीरोइन के प्यार में दीवानों की तरह डोला करते थे.
नई दिल्ली: धर्मेंद्र की तबीयत खराब है. वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि, उनके बेटे सनी देओल की टीम ने कंन्फर्म किया है कि धर्मेंद्र की सेहत स्थिर है. फिर भी सुपरस्टार के फैंस उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. धर्मेंद्र जब बांके नौजवान थे, तब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और चंद फिल्मों के बाद सिने-प्रेमियों के दिल में बस गए. खूबसूरत चेहरा और डील-डौल देखकर फैंस उन्हें बॉलीवुड का ही-मैन कहने लगे. वे देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गए. जवान लड़के उनके जैसा बनना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र जिसे देखकर फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित हुए, वह अपने दौर की दिग्गज हीरोइन थीं. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam/AI से जेनरेटड इमेज)

धर्मेंद्र के करियर के पीक पर लाखों महिलाएं उनकी दीवानी थीं. उनका खूबसूरत लुक और बेहतरीन एक्टिंग उन्हें एक परफैक्ट एक्टर बनाता था. जवान लड़कियां उनसे शादी के सपने देखती थीं, लेकिन जब धर्मेंद्र ने सिनेमा में एंट्री नहीं की थी, तब उनका दिल एक परम सुंदरी के लिए धड़कता था. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

धर्मेंद्र ने खुद हीरोइन के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और माना था कि वह इस अभिनेत्री के कारण फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित हुए थे. यह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज हीरोइन सुरैया थीं. वह हीरोइन जिसने अपने शानदार करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया और खूब गाने भी गाए. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

धर्मेंद्र, सुरैया को पहली बार स्क्रीन पर देखकर मोहित हो गए थे. उन्होंने उनकी 1949 में आई फिल्म ‘दिल्लगी’ को 40 बार देखा था. धर्मेंद्र ने माना कि वह जगह-जगह सिर्फ इसलिए घूमते थे, ताकि बड़े पर्दे पर सुरैया को देख सकें.

धर्मेंद्र जहां सुरैया पर जान छिड़कते थे, वहीं वे देव आनंद पर फिदा थीं. उनका 1948 से 1951 तक अफेयर चला. वे साथ में भागने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन उनका परिवार विलेन बनकर उनके प्यार के आड़े आ गया. सुरैया ने फिर जिंदगी भर शादी नहीं की. वे 1963 में एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

धर्मेंद्र की तरह सुरैया का करियर भी काफी शानदार था. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और 338 गाने गाए. देव आनंद के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में काफी मशहूर थी. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)

धर्मेंद्र का नाम सुपरस्टार मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा, लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. दोनों पहली बार 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर मिले थे. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे, फिर भी वह हेमा मालिनी के प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाए. हेमा मालिनी ने काफी ना-नुकुर के बाद धर्मेंद्र से 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली, क्योंकि धर्मेंद की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार कर दिया था. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

