Last Updated:
दही तड़का रेसिपी सिर्फ 5 मिनट में बनती है, स्वाद में कढ़ी जैसी और पाचन के लिए फायदेमंद है. कम तेल मसाले में तैयार यह डिश चावल के साथ सभी को पसंद आएगी.
दही तड़का रेसिपी. दही तड़का बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए – एक कप गाढ़ा दही, आधा कप पानी, स्वादानुसार नमक और हल्दी. इसे एक बाउल में अच्छी तरह फेंट लें ताकि मिश्रण स्मूद और पतला हो जाए. अब बारी है तड़के की, जो इस रेसिपी की जान है. एक छोटे पैन में एक चम्मच तेल या घी गरम करें. उसमें डालें राई, जीरा, करी पत्ते और 2 सूखी लाल मिर्च. जैसे ही ये चटकने लगे, इसमें डालें बारीक कटी हरी मिर्च और एक चुटकी हींग. इस तड़के की खुशबू इतनी शानदार होती है कि पूरा घर महक उठता है.
दही तड़का न केवल खाने में टेस्टी है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसमें दही से मिलने वाला प्रोबायोटिक पाचन को बेहतर बनाता है, वहीं तड़के में डाले गए मसाले शरीर को गर्मी और स्वाद दोनों देते हैं. अगर कभी अचानक मेहमान आ जाएं या घर पर जल्दी कुछ खास बनाने का मन करे तो यह डिश बेस्ट ऑप्शन है. खास बात यह है कि इसमें ज्यादा ऑयल या मसाले की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए ये हल्की और हेल्दी दोनों रहती है. तो अगली बार जब चावल के साथ कुछ जल्दी और टेस्टी बनाने का मन करे, तो कढ़ी बनाने में घंटों लगाने की बजाय ट्राई करें ये आसान दही तड़का रेसिपी. यकीन मानिए, इसके स्वाद से कढ़ी भी फीकी लगने लगेगी और आपके घरवाले इसे बार-बार खाने की डिमांड करेंगे.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

