Tuesday, July 22, 2025
Homeटेक्नोलॉजी10000 रुपये से कम में मिल रहा Vivo का 6000mAh बैटरी वाला...

10000 रुपये से कम में मिल रहा Vivo का 6000mAh बैटरी वाला फोन, Samsung Galaxy S25 Edge


Image Source : VIVO INDIA
वीवो टी4 लाइट

Vivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह फोन 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। वीवो का यह फोन इसी साल लॉन्च हुआ है। फोन की कीमत में 4,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर कई और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Vivo T4 सीरीज का यह सबसे सस्ता मॉडल है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस स्मार्टफोन की Flipkart पर MRP 13,999 रुपये है। वीवो के इस फोन का टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा। इसे दो कलर ऑप्शन प्रिज्म ब्लू और टाइटैनियम ग्रे में खरीद सकते हैं। इसका टाइटैनियम ग्रे वाला मॉडल Samsung Galaxy S25 Edge की तरह दिखता है।

Vivo T4 Lite के फीचर्स

वीवो का यह फोन ट्रेडिशन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। वीवो के इस फोन की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फीचर दिया गया है।

Vivo T4 Lite में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

इस फोन में IP64 रेटिंग दी गई है, जो फोन को धूल और पानी के छींटों से खराब होने से बचाती है। फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करात है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Reels बनाने का है शौक? सरकार की नई स्कीम कराएगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments