उम्मीदों का बांध बीसलपुर आखिर पहली बार जुलाई माह में ही छलक गया। बांध का एक गेट गुरुवार को खोल दिया गया। अब इससे आगे कि बात करते हैं। बीसलपुर से ओवरफ्लो होने वाले पानी को रोकने के लिए सरकार ने 1038 करोड़ रुपए की लागत से ईसरदा बांध बनाया है। इसके फर्स
.
ईसरदा बांध से भरा जाएगा रामगढ़ बांध को जयपुर के रामगढ़ बांध में ईसरदा बांध से पानी लाया जाएगा। रामगढ़ बांध में पानी लाने का काम ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने पाइप डालने का काम शुरू कर दिया है।
प्रथम फेज
1038 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ। 615 करोड़ रु. सिविल वर्क का काम हुआ है। 423 करोड़ रु. किसानों को मुआवजा दिया।
3.27 टीएमसी पानी रुकेगा। सभी गेट तैयार हैं। गेट नंबर 1 व 28 बंद हैं। वर्तमान में बांध में करीब 249 आरएलएम तक पानी भरा है।
256 आरएल भराव क्षमता तक फर्स्ट फेज में तैयार किया गया है, लेकिन सेफ्टी के हिसाब से पानी 253 आरएल तक की क्षमता तक भरा जाएगा।
सेकंड फेज
क्षेत्र प्रथम फेज के बाद ईसरदा बांध को सेकंड फेज के तहत 262 आरएलएम क्षमता तक तैयार किया जाएगा। 10.27 टीएमसी पानी भरा जा सकेगा। बांध की लंबाई 6 किमी है और पाल की चौड़ाई 15 मीटर है। बांध का निर्माण 6 साल में पूरा हुआ है। दिसंबर 2018 में टेंडर जारी किया गया। दो साल कोराना होने की वजह से धीमी गति से काम चला।
दौसा-स.माधोपुर को मिलेगा पानी ईसरदा बांध का पानी दौसा और सवाईमाधोपुर के 7 शहरों सहित 1256 गांवों में सप्लाई किया जाएगा। इसके पीएचईडी पाइप लाइन बिछा रही है।
“प्रथम फेज का बांध तैयार हो चुका है। पानी रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरकार और सीडब्ल्यूसी कमेटी से स्वीकृति मिलने के साथ ही पानी रोकने का काम शुरू कर दिया जाएगा।” -विकास गर्ग, एक्सईएन, ईसरदा बांध प्रोजेक्ट