Last Updated:
Kargil War: दुश्मन की पोजीशन इतनी मजबूत थी कि भारतीय सेना के लिए एक भी कदम आगे बढ़ाना खुदकुशी जैसा था. उस वक्त ऐसा लग रहा था मानों पूरी कायनात पाकिस्तान के पाले में आकर खड़ी हो गई हो. लेकिन तभी… फिर क्या …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- असंभव से दिखने वाली इस लड़ाई में भारतीय सेना ने दर्ज की थी जीत.
- आठ दिन चली लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों की चींख से गूंजा आसमान.
- इसी लड़ाई के लिए ग्रेनेडियर योगेंद्र को मिला था परमवीर चक्र.
नतीजतन, भारतीय सेना की रसद और सैन्य मदद श्रीनगर में ही रुकी हुई थी. मदद जवानों तक पहुंच सके, इसके लिए इन चोटियों को दुश्मन से मुक्त कराना जरूरी हो गया था. भारतीय सेना ने सबसे पहले टाइगर हिल को दुश्मन के कब्जे से मुक्त कराने का फैसला किया. यह जिम्मेदारी भारतीय सेना की 2 नामा, 8 सिख और 18 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को सौंपी गई. दोनों रेजिमेंट ने मिलकर 16700 फीट की ऊंचाई पर स्थित टाइगर हिल की चोटी पर हमले का फैसला किया. रणनीति के तहत 8 सिख रेजिमेंट को सामने से आर्टलरी फायर करना था.
… और अचानक दुश्मन की पड़ गई नजर
वहीं, टाइगर हिल पर विजय के लिए निकली भारतीय सेना के इन टुकडि़यों की मदद के लिए आर्टिलरी रेजिमेंट की 22 बैटरियों ने मल्टी बैरेल रॉकेट लांचर से गोले बरसाना शुरू कर दिए. आर्टिलरी रेजिमेंट ने लगातार 13 घंटे तक बमबारी की और इस बमबारी की आड़ में भारतीय सेना के जांबाज आगे बढ़ते हुए दुश्मन के काफी करीब पहुंचने में कामयाब हो गए. वहीं, 18 ग्रेनेडियर्स की घातक प्लाटून करीब 12 घंटे की चढ़ाई के बाद दुश्मन के करीब तक पहुंचने में कामयाब हो गई. लेकिन तभी दुश्मन की नजर पहाड़ी चढ़ रहे भारतीय जवानों पर पड़ गई.
ग्रेनेडियर योगेंद्र को मिला परमवीर चक्र
आपको बता दें कि टाइगर हिल की लड़ाई में 18 ग्रेनेडियर्स के ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव को 17 गोलियां लगीं थी. इतना ही नहीं ग्रेनेड के हमले में उनके शरीर का एक हिस्सा लगभग काम करना बंद कर चुका था. इतनी गंभीर अवस्था के बावजूद ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव ने आधा दर्जन से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था. टाइगर हिल पर भारतीय सेना को मिली जीत में ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव की भूमिका अहम रही है. इसी लड़ाई के लिए उन्हें सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें