Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुड11 की उम्र में बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल, 1...

11 की उम्र में बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल, 1 दोस्त ने दिया था साथ, कहा- मैं बस में बैठी थी, तभी…’


Last Updated:

काजोल ने हाल ही में खुलासा किया कि वह 11 साल की उम्र में अपनी बीमार परनानी से मिलने के लिए बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं. एक दोस्त ने भी उनका साथ दिया था, लेकिन वह बीच में ही पकड़ी गई थीं.

काजोल ने सालों बाद किया खुलासा.

हाइलाइट्स

  • बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल.
  • सालों बाद बताया मजेदार किस्सा.
  • स्कूल से भागने पर मां से काजोल को पड़ी थी डांट.
नई दिल्ली. काजोल बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन में से एक हैं. वह अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात करती हैं. हाल ही में काजोल ने एक ऐसा किस्सा बताया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. काजोल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बोर्डिंग स्कूल से भागने का प्लान बनाया था, जिसमें उनकी एक दोस्त ने भी साथ दिया. हालांकि, वह ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाई थीं.

The Lallantop के साथ बातचीत में काजोल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया, जो एक ऐसे घर में बीते थे जहां चार पीढ़ियों की महिलाएं उनकी परनानी, नानी, मां और खुद काजोल एक साथ रहती थीं. जब उनकी परनानी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो 11 साल की काजोल ने स्कूल से भागकर उनके पास जाने का फैसला कर लिया था. उन्होंने हर संभव कोशिश की कि वह अपनी परनानी के पास रह सकें.

11 की उम्र में स्कूल से भाग गई थीं काजोल

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि मेरी नानी की मां बहुत बीमार थीं. मैंने मम्मी को फोन किया, लेकिन उन्होंने मुझे घर वापस आने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि मेरे एग्जाम्स चल रहे थे. मेरी छुट्टियां दिसंबर में थीं, तो उन्होंने कहा कि अब दिसंबर में ही आना. उस समय मेरी उम्र 11 साल थी’. इसके बाद काजोल ने पंचगनी के अपने बोर्डिंग स्कूल से भागने का प्लान बन लिया, जो मुंबई से लगभग 5 घंटे की दूरी पर था.

फेल हो गया था काजोल का प्लान

काजोल ने बताया, ‘मेरी एक और दोस्त भी वहां पर खुश नहीं थी और हमने दोनों ने मिलकर फैसला किया कि हम बोर्डिंग स्कूल से भाग जाएंगे. हमने तय किया कि हम बॉम्बे जाएंगे. मैं अपने लोकल गार्जियन यानी पंचगनी में अपने मामा के पास गई और उन्हें बताया कि मम्मी ने मुझे घर बुलाया है. मैंने उनसे कहा कि मुझे जल्दी से बस में बैठा दीजिए.’ मगर काजोल के भागकर घर जाने का प्लान अधूरा ही रह गया.

काजोल को मां से पड़ी थी बहुत डांट

एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं बस में बैठकर इंतजार कर रही थी, मैं सोच रही थी कि कब बस चलेगी, तभी मेरी नन्स आ गईं. उन्होंने मेरा कान पकड़ा और मुझे वापस स्कूल ले गईं. उसके बाद मेरी मां आई और बहुत ड्रामा हुआ और मुझे बहुत डांट पड़ी.’ उन्होंने कहा, ‘वहां (बोर्डिंग स्कूल) बच्चों को अपने माता-पिता की अहमियत समझ में आती है. यह आपको समाज में बेहतर ढंग से ढलना सिखाता है.’

homeentertainment

बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थीं काजोल, कहा- ‘मैं बस में बैठी थी, तभी…’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments