बच्ची की मां ने शिक्षा विभाग और पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अलीगढ़ के गोधा थाना क्षेत्र में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जवां ब्लाक के प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपी बच्ची के प्राइवेट अंगों को छूता था और
.
इतना ही नहीं आरोपी ने बच्ची से कहा कि वह उसके साथ निकाह करना चाहता है। अगर बच्ची ने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे परीक्षा में फेल कर देगा। जिसके बाद बच्ची घबराई हुई रहती थी और किसी को कुछ नहीं बताती थी। घर में जब बच्ची की मां को संदेह हुआ तो उसने बच्ची से प्यार से पूछा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।
कक्षा 7 में पढ़ती है बच्ची
गोधा थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली बच्ची की मां ने थाने में तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उसकी 11 साल की बच्ची तालिबनगर के सरकारी स्कूल में 7वीं की छात्रा है। यहां का हेडमास्टर शकील अहमद उनकी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता है और उसके प्राइवेट पार्ट को छूता है।
23 अगस्त की शाम को जब बच्ची घर आई थी तो वह सुस्त थी। किसी से कुछ नहीं कह रही थी। जब बच्ची की मां ने कहा कि तू मुझे सारी बात बता, तब बच्ची ने रो-रोकर मां को सारी बात बताई। उसने कहा कि आरोपी हेडमास्टर शकील ने उसे स्कूल में पकड़ लिया और अश्लील हरकतें की। आरोपी कहने लगा कि वह बच्ची के मुहब्बत करता है
बीईओ ने हेडमास्टर को माना दोषी
बच्ची की मां ने इस बारे में पहले विभाग को शिकायत की और फिर थाने में तहरीर दी है। वही मामले की जानकारी मिलने पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी जवां ने इस मामले की जांच की। जिसके बाद आरोपी हेडमास्टर शकील को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है।
हेडमास्टर की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने आरोपी हेडमास्टर शकील अहमद को निलंबित कर दिया है। वहीं सस्पेंड करने के बाद इस मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है, जिसके बाद आरोपी की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस दर्ज कर रही है मुकदमा
पीड़ितों की ओर से गोधा थाने में भी तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

