Sunday, July 20, 2025
Homeफूड120 साल पुराना ब्रांड, लेकिन स्टाइल है आज का, लोग बोले- ...

120 साल पुराना ब्रांड, लेकिन स्टाइल है आज का, लोग बोले- ऐसा स्वाद पहले कभी नह


गाजियाबाद- गर्मियों के तपते मौसम में अगर कुछ ठंडा और लाजवाब खाने का मन हो, तो गाजियाबाद के राजनगर स्थित ‘कुरेमल की कुल्फी’ जरूर ट्राय करें. यह कोई साधारण कुल्फी की दुकान नहीं, बल्कि 120 वर्षों की स्वाद परंपरा को जीवित रखने वाला ब्रांड है. दिल्ली में अपनी अलग पहचान बना चुकी कुरेमल की कुल्फी अब गाजियाबाद के लोगों के दिलों में भी जगह बना चुकी है.

राजनगर सेक्टर-10 बना कुल्फी प्रेमियों का ठिकाना
राजनगर सेक्टर-10 स्थित इस दुकान पर गर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. यहां सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि नोएडा, मेरठ और हापुड़ से भी लोग खासतौर पर कुल्फी खाने आते हैं. 60 रुपये से शुरू होकर कुल्फी की कीमत स्वाद और सामग्री के हिसाब से बढ़ती जाती है, लेकिन लोग न कीमत से शिकायत करते हैं, न स्वाद से.

न केमिकल, न एसेंस, सिर्फ असली स्वाद
कुरेमल की कुल्फी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी भी तरह का आर्टिफिशियल फ्लेवर या केमिकल नहीं मिलाया जाता. रबड़ी, मटका, क्रीम, शर्बत, आम, पान, जामुन, अनार और फालसा जैसे देसी फ्लेवर्स यहां की पहचान हैं. कुल्फी खाने के बाद इसकी ठंडक का असर लंबे समय तक बना रहता है.

स्टफ्ड कुल्फी बनी लोगों की पहली पसंद
यहां की स्टफ्ड कुल्फी सबसे ज्यादा चर्चित है. आम, सेब या संतरे जैसे फलों को खोखला कर, उनके अंदर कुल्फी और ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण भरकर उन्हें जमाया जाता है. यह न केवल देखने में लुभावनी होती है, बल्कि स्वाद में भी बेहद लाजवाब. बच्चे हों या बड़े, सभी इसके दीवाने हैं.

एक दुकान, लेकिन ब्रांड की पहचान
दिल्ली में कुरेमल कुल्फी के 11 आउटलेट्स हैं, जबकि गाजियाबाद में यह एकमात्र स्टोर है. इसके बावजूद यहां की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है. लोग सिर्फ कुल्फी खाने नहीं आते, बल्कि परिवार और दोस्तों संग कुछ पल सुकून के भी बिताते हैं. कुल्फी का असली स्वाद, उसकी ठंडक और शुद्धता एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments