Last Updated:
IPS Sonali Mishra: सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है. उनके पास तीन दशकों का अनुभव है और उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
हाइलाइट्स
- सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला महानिदेशक.
- सोनाली मिश्रा के पास तीन दशकों का अनुभव है.
- सोनाली मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया.
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, “अपनी पेशेवर दक्षता, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली सोनाली मिश्रा के पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. इससे पहले वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन/भर्ती) के साथ-साथ पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल और मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल की निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं.”
इसने कहा कि मिश्रा के दूरदर्शी और समावेशी नेतृत्व से बल को नई दिशा मिलेगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, “राज्य और केंद्र के पुलिस संगठनों में उनके व्यापक अनुभव से बल के आधुनिकीकरण, क्षमता वृद्धि और सामुदायिक भागीदारी को नयी गति मिलने की उम्मीद है.” मंत्रालय ने कहा कि मिश्रा विशेष रूप से अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और मानव तस्करी तथा यात्रियों के खिलाफ अपराध जैसे संगठित अपराधों की रोकथाम में आरपीएफ की भूमिका को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
कार्यभार संभालने के बाद मिश्रा ने सतर्कता, साहस एवं सेवा के मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई. विज्ञप्ति में कहा गया, “बल ने अपनी नई प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया है और उनके नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद जताई.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

