Sunday, July 6, 2025
Homeदेश15 सालों में करीब 56000 किसानों ने की खुदकुशी, बीजेपी ने राहुल...

15 सालों में करीब 56000 किसानों ने की खुदकुशी, बीजेपी ने राहुल को दिखाया आईना


Last Updated:

Maharashtra Farmers Suicide: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों ने 767 किसानों की आत्महत्या पर प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए, भाजपा ने कांग्रेस-एनसीपी सरकार की याद दिलाई.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन 767 किसानों की आत्महत्या को लेकर किया गया. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए सरकार से कुछ सवाल पूछे तो भाजपा आईटी सेल के हेड ने इतिहास याद दिला दिया. मालवीय ने राहुल गांधी के पोस्ट पर लिखा, “मृतकों की गिनती की राजनीति घिनौनी होती है, लेकिन राहुल गांधी जैसे लोगों को आईना दिखाना जरूरी होता है.”

इसके साथ ही मालवीय ने एक इन्फोग्राफिक भी शेयर किया. जिसमें राहुल गांधी और शरद पवार की तस्वीर लगी हुई है और सवाल किया गया है कि ‘पहले ये बताएं कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी (शरद पवार) सरकार के 15 सालों में 55,928 किसानों ने आत्महत्या क्यों की?’ इतना ही नहीं, इस इन्फोग्राफिक में कांग्रेस-एनसीपी (शरद पवार) के पिछले 15 सालों के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्या का पूरा डिटेल दिया हुआ है. पोस्टर के अंत में लिखा हुआ है, “अब भाजपा-महायुति सरकार किसानों के हित में कार्यरत है.”

इससे पहले राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सोचिए, सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं. ये 767 उजड़े हुए घर हैं. 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे. और सरकार? चुप है. बेरुखी से देख रही है.”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “किसान हर दिन कर्ज में और गहराई तक डूब रहा है – बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीजल महंगा है. लेकिन एमएसपी की कोई गारंटी नहीं. जब वो कर्ज माफी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है. सिस्टम किसानों को मार रहा है – चुपचाप.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

15 सालों में करीब 56000 किसानों ने की खुदकुशी, बीजेपी ने राहुल को दिखाया आईना



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments