मंदसौर जिले के संजीत गांव के वार्ड क्रमांक 8 के निवासियों का 15 साल का इंतजार आखिर खत्म हो गया। यहां पहली बार सीसी रोड का निर्माण पूरा हुआ। सड़क बनने की खुशी में ग्रामीणों ने सरपंच जुल्फिकार मेव और सचिव ईश्वरलाल गोवरी का ढोल बजाकर स्वागत किया।
.
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। सरपंच और सचिव ने इस समस्या को प्राथमिकता दी और पंचायत के अन्य सदस्यों के सहयोग से सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाया।
सरपंच जुल्फिकार मेव ने बताया कि करीब 200 मीटर लंबी सड़क 6 लाख 8 हजार रुपए की लागत से बनी है।
साफा पहनाकर किया सम्मान सड़क बनने की खुशी में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को साफा पहनाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। लोगों ने कहा कि अब बरसात और धूल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

