Last Updated:
बॉलीवुड में अगर किसी एक्ट्रेस ने अपने क्लास, ग्रेस और एलिगेंस से लोगों के दिलों पर राज किया है तो वो हैं सिमी गरेवाल. अक्सर सफेद कपड़ों में नजर आने वाली ये एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत हैं, उनकी लव लाइफ भी उतनी ही दिलचस्प रही है.एक्ट्रेस 5 अलग-अलग लोगों संग अफेयर रहा. फिर भी वह अकेले ही जिंदगी गुजर कर रही हैं.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. फिल्मों में, रिश्तों में और पर्सनल लाइफ में भी. उनके अफेयर से लेकर शादी और मौजूदा रिश्ते तक उनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.

सिमी ग्रेवाल को 17 साल की उम्र में जामनगर के महाराजा से प्यार हो गया था. वह उस वक्त 69 की उम्र के थे. वह उनसे उम्र में बहुत बड़े थे, ये जानते हुए भी वह उन पर फिदा हो गई थीं. इसके बाद उनका अफेयर रतन टाटा के साथ भी रहा. उनकी लव लाइफ काफी चर्चा में रही है.

सिमी ग्रेवाल का नाम कई बड़ी हस्तियों संग जुड़ चुका है, इनमें रतन टाटा, मंसूर अली पटौदी, जामनगर के महाराज जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.उनकी शादी रवि मोहन से हुई थी, जो ज्यादा साल नहीं चल सकी. सिमी ने 1970 में रवि मोहन के साथ शादी की थी. जो दिल्ली के कुलीन परिवार – चुन्नामल्स का सदस्य थे. ये शादी करीब 10 साल चली थी.

सिमी गरेवाल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश भारत में हुई. उन्होंने 1960 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी सादगी, परफॉर्मेंस और क्लासिक अंदाज से सबका दिल जीत लिया.’मेरा नाम जोकर’, चिन्गारी’, ‘करिश्मा’ जैसी फिल्मों में उनका काम आज भी याद किया जाता है.

सिमी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, एक फिल्ममेकर, इंटरव्यूअर और प्रोड्यूसर भी हैं. उनका एक शो “Rendezvous with Simi Garewal” तो अपने समय में बेहद पॉपुलर रहा है. यहां कई सितारों ने अपनी जिंदगी के राज बया किए थे.

सिमी का नाम महान फिल्ममेकर राज कपूर से भी जोड़ा गया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम भी राज कपूर के साथ ही शुरू किया था. उन्होंने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके साथ काम किया था और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. सिमी ने हमेशा राज कपूर के लिए बहुत सम्मान जताया. कई लोगों का कहना है कि सिमी उन्हें अपने करियर का गॉडफादर मानती थीं. दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी चलीं, लेकिन सिमी ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की. उन्होंने सिर्फ इतना कहा था, राजजी मेरे लिए एक प्रेरणा थे. वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं.

सिमी ने खुद खुलासा किया था कि एक बार खुद शशि कपूर फिल्म के एक सीन के दौरान उनकी खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे. उन्होंने एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते हुए कहा था कि तुम बहुत खूबसूरत हो और उन्होंने वो सीन कंप्लीट कर लिया था.

बता दें कि एक वक्त में उनका रिश्ता सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी संग भी जुड़ा था. कहा जाता है कि सिमी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए नवाब पटौदी का दिल शर्मिला टैगोर पर आ गया था. उन्होंने साफ बता दिया था कि मुझे कोई और पसंद है.इस तरह उनका रिश्ता बनते-बनते टूट गया था.

