Last Updated:
ये लव स्टोरी बॉलीवुड के उस डायरेक्टर की है, जिन्हें बॉलीवुड के वन-मैन आर्मी कहते हैं. इनकी लव स्टोरी में मच्छी एक अहम हिस्सा है वो कैसे चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बॉलीवुड गलियारों के में प्यार के कई किस्से सिर्फ पर्दे पर नहीं, पर्दे के पीछे भी फेमस हुए. स्टार को विलेन से प्यार हुआ तो किसी हीरो ने नैन हीरोइन से जा लड़े. कोई प्रोड्यूसर को दिल दे बैठा. तो किसी डायरेक्टर को हीरोइन से प्यार हो गया. ऐसे कई किस्से हैं, जो आज भी खूब चटकारों के साथ पढ़े जाते हैं. लेकिन क्या आप बॉलीवुड के उस डायरेक्टर की लव स्टोरी को जानते हैं, जो अपनी बॉस से ही आंखें चार कर बैठा था. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

ये वो लव स्टोरी है, जिससे 80 प्रतिशत लोग वाकिफ नहीं है. ये वो डायरेक्टर हैं, जो बॉलीवुड के वन-मैन आर्मी हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता में से एक हैं अनुराग बासु. फोटो साभार-@anuragbasuofficial/Instagram

अनुराग को प्रेम, जुनून और बेवफाई जैसे बोल्ड विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. अनुराग के माता-पिता दोनों पुरस्कार विजेता थिएटर कलाकार थे. उन्होंने बचपन से उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा. अनुराग को कलाकारों से सच्ची भावनाएं निकालने और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं देने के लिए सराहा जाता है. फिर चाहे वह ‘बर्फी’ में रणबीर कपूर हो या ‘लूडो’ में अभिषेक बच्चन, अनुराग ने अपने नायकों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है. फोटो साभार-@IMDb

अनुराग ने 1994 में लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारा’ में सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे हिट टीवी शो के पायलट एपिसोड भी लिखे. अनुराग ने 2003 में ‘कुछ तो है’ और ‘साया’ जैसी फिल्मों के साथ निर्देशन शुरू किया. लेकिन 2004 की थ्रिलर ‘मर्डर’ के साथ अनुराग ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. ‘गैंगस्टर: ए लव स्टोरी’, ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, ‘बर्फी’ और ‘लूडो’ जैसी फिल्मों ने अनुराग को बॉलीवुड के सबसे मांग वाले निर्देशकों में से एक बना दिया. पेशेवर जीवन की तरह ही, अनुराग की प्रेम कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. आइए जानें कि कैसे उन्होंने अपनी बॉस तानी बासु से प्यार किया. फाइल फोटो.

अनुराग बासु की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. उनकी पत्नी तानी से पहली मुलाकात गुवाहाटी, असम में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम करते समय हुई. वह एक कंपनी के लिए फिल्म बना रहे थे, जहां तानी दिल्ली में काम कर रही थीं. उस समय तानी उनकी इमीडिएट बॉस थीं, क्योंकि अनुराग उन्हें रिपोर्ट कर रहे थे. सैमडिश के साथ एक बातचीत में, अनुराग ने खुलासा किया कि फिल्म बनाते समय, वह और तानी एक-दूसरे से जुड़े. फाइल फोटो.

उसी बातचीत में, अनुराग ने यह भी बताया कि तानी के साथ उनका अफेयर एक आउटडोर फ्लिंग के रूप में शुरू हुआ. बाद में तानी दिल्ली चली गईं और अनुराग मुंबई लौट आए. हालांकि, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका फ्लिंग,फ्लिंग नहीं बल्कि गंभीर हो गया है. जब तानी मुंबई आईं, तो उन्होंने अनुराग के साथ काम करना शुरू किया. जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं. फाइल फोटो.

एक ऑफिशियल डिनर के दौरान, चमचमाती लाइट्स के बीच सामने वाली टेबल पर विदेशी मेहमान और देश के जाने-माने बिजनेस लीडर्स का जमावड़ा था . जैसे ही वेटर ने मेन्यू कार्ड पकड़ाया, अनुराग की आंखें चमक उठीं. मेन्यू में ‘फिश’ देखकर उनके अंदर का बंगाली जोर मारने लगा. लेकिन ये खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई, क्योंकि प्लेट में मछली के साथ जो दिया गया था, वो सिर्फ फोर्क और नाइफ. अब दुविधा यह थी कि कांटे और चाकू से मछली का आनंद कैसे लें. उसी समय, उन्होंने देखा कि तानी अपने हाथों से मछली खा रही थीं, जैसे एक बंगाली. अपने साथ बैठे जाने-माने लोगों की परवाह किए बिना, तानी ने अपनी मछली का आनंद लिया. अनुराग ने इसे एक साहसी कार्य माना और उनके बगल में बैठ गए. उनसे प्रेरित होकर, उन्होंने भी अपने हाथों से खाना शुरू कर दिया. फोटो साभार-@anuragbasuofficial/Instagram

हालांकि, अनुराग और तानी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन उनके माता-पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे. लेकिन दोनों का प्यार सच्चा था और उनके प्यार के आगे दोनों के पेरेंट्स ने हार मान ली. परिवार का सहमति के बाद ही दोनों ने शादी की. कपल की की दो बेटियां हैं इशाना और अहाना. फोटो साभार-@anuragbasuofficial/Instagram

बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में बहुत कम ऐसे रिश्ते होते हैं, जो चकाचौंध से परे सच्ची समझदारी और अपनापन पर टिके होते हैं. लेकिन फिल्ममेकर अनुराग और उनकी पत्नी तानी की कहानी कुछ अलग है. दोनों की जोड़ी न सिर्फ इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती है, बल्कि उनकी जिंदगी की एक खूबसूरत बात बहुत कम लोगों को पता है. दरअसल, अनुराग की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मर्डर’ (2004) का वो रोमांटिक टैरेस वाला सीन, जिसे देखकर लाखों दिल धड़क उठे थे…वो सीन असल में अनुराग और तानी की अपनी जिंदगी से ही निकला था. फाइल फोटो

तानी की सबसे बड़ी खूबी है उनकी खुले दिल-दिमाग वाली सोच. जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में उन्होंने अनुराग का साथ इस तरह निभाया कि दोनों एक-दूसरे की ताकत बन गए. कभी करियर का प्रेशर, कभी निजी जिंदगी की चुनौतियां… लेकिन इन सब के बीच उनकी दोस्ती, समझ और प्यार और मजबूत होता गया. शादी को चाहे कितने भी साल बीत जाएं, लेकिन अनुराग और तानी आज भी वैसे ही एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं जैसे शुरुआत में थे. फोटो साभार-@anuragbasuofficial/Instagram