भोपाल के बगरोदा में पकड़ाए 1814 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स मामले में सोमवार को कोर्ट में आरोप तय किए गए। फिलहाल चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से आरोप तय किए गए हैं। आरोपियों में सान्याल प्रकाश बाने, अमित चतुर्वेदी, हरी सिंह अंजना, प्रेमसुख पाटीदार शामि
.
जबकि केस के मुख्य आरोपी मास्टर माइंड शोएब खान समेत ओमप्रकाश पाटीदार और घनश्याम मीणा अब भी फरार हैं। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की गई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को चारों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान आरोपियों के वकील ने अपना तर्क देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। टीम ने तीन दिन जांच करने के बाद बताया था कि आरोपियों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है।
टीम के पास नहीं था ड्रग्स जांचने कोई यंत्र आरोपियों के वकील ने यह भी तर्क दिया कि कार्रवाई के दौरान टीम के पास मौके पर एमडी ड्रग्स जांचने के लिए कोई यंत्र नहीं था। एनसीबी की ओर से आरोपियों के वकील का विरोध करते हुए तर्कों को नकारा गया। इधर कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।