Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुड19 साल बाद आ रही अनुपम खेर की ‘खोसला का घोसला’, मेकर्स...

19 साल बाद आ रही अनुपम खेर की ‘खोसला का घोसला’, मेकर्स ने इस एक्ट्रेस को किया फाइनल!


Last Updated:


साल 2006 की क्लासिक फिल्म ‘खोसला का घोसला’ की सीक्वल 19 साल बाद आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. मेकर्स ने एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को फिल्म के लिए लॉक कर लिया है….और पढ़ें

‘खोसला का घोसला’ का सीक्वल आ रहा है.

हाइलाइट्स

  • ‘खोसला का घोसला’ का सीक्वल 2026 में रिलीज होगा
  • हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में होंगी
  • अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी फिल्म में शामिल
नई दिल्ली.  अनुपम खेर, बोमन ईरानी, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा की फिल्म ‘खोसला का घोसला’ को क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है. इसकी धीमी सफलता ने सभी को चौंका दिया और इसे एक कल्ट स्टेटस दिलाया. इस फिल्म ने 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड जीता था.अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार इस क्लासिक फिल्म का जल्द ही सीक्वल बनने जा रहा है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने आखिरकार स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और उमेश बिष्ट अपनी टीम के साथ 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘ ‘खोसला का घोसला 2 की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है और फिल्म फिलहाल कास्टिंग स्टेज में है. टीम ने इस साल नवंबर तक शूटिंग शुरू करने का लक्ष्य रखा है, ताकि 2026 में रिलीज हो सके. पहले भाग की तरह, यह भी एक पूरी तरह से कॉमिक एंटरटेनर होगी.’

19 साल बाद आएगी सीक्वल

अभी मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है, कहा जा रहा है कि अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी फिल्म के निर्माण में शामिल हैं. बता दें, साल 2006 में आई फिल्म खोसला का घोसला में एक्ट्रेस तारा शर्मा ने लीड रोल अदा किया था. ये फिल्म कमल खोसला-अनुपम खेर नाम के शख्स के इर्द-गिर्द धूमती है जो अपनी जमीन को खुराना नाम के ठग से छुड़ाना चाहता है. खुराना का किरदार बोमन ईरानी ने अदा किया था.

homeentertainment

19 साल बाद आ रही अनुपम खेर की ‘खोसला का घोसला’ की सीक्वल, जानें डिटेल्स



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments