Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड2 शादी करने वाला वो फिल्ममेकर, जिसने दी 80 हिट, कइयों को...

2 शादी करने वाला वो फिल्ममेकर, जिसने दी 80 हिट, कइयों को बनाया सुपरस्टार, मगर खुद का बेटा रह गया फ्लॉप


महेश भट्ट ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार कहानियां दीं. उन्होंने पर्दे पर न सिर्फ मनोरंजन पेश किया, बल्कि समाज की सच्चाई को भी उजागर किया. ‘सारांश’ जैसी गंभीर फिल्म हो या ‘आशिकी’ जैसी रोमांटिक कहानी, महेश भट्ट ने हर बार दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी. आज भले ही वह सिनेमा से दूर हैं, लेकिन उनके बनाए किरदार और कहानियां अब भी जीवित हैं.

बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से झूठ से की थी. 20 सितंबर 1948 को मुंबई में जन्मे महेश भट्ट का बचपन आसान नहीं था. उनके पिता, नानाभाई भट्ट, एक फिल्म निर्माता थे, लेकिन उन्होंने महेश की मां शिरीन मोहम्मद अली से शादी नहीं की थी. इस कारण महेश को कई तानों का सामना करना पड़ा. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी. इन सबके चलते उन्होंने ठान लिया कि वे कुछ बड़ा करेंगे.

महेश भट्ट कैसे आए फिल्मों में
महेश भट्ट का फिल्म इंडस्ट्री में कोई मजबूत संपर्क नहीं था, लेकिन फिल्मों के प्रति उनका जुनून उन्हें महबूब स्टूडियो तक ले गया. उन्होंने वहां काम पाने के लिए एक छोटा-सा झूठ बोला कि वह फिल्म निर्देशक राज खोसला को जानते हैं. जब उनसे सच पूछा गया, तो उन्होंने झिझकते हुए सब कुछ बता दिया. राज खोसला ने उनकी ईमानदारी को सराहा और अपनी टीम में उन्हें असिस्टेंट बना लिया. यहीं से महेश भट्ट के फिल्मी करियर की असली शुरुआत हुई.

महेश भट्ट की फिल्में
1974 में महेश भट्ट ने ‘मंजिलें और भी हैं’ नाम की फिल्म से निर्देशन में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘अर्थ’, ‘सारांश’, ‘नाम’, ‘अवारगी’, और ‘कश्मकश’ जैसी फिल्में बनाई, जिनमें समाज को असली आईना दिखाया. 1984 में आई फिल्म ‘सारांश’ को ऑस्कर में जगह मिली.

अपना प्रोडक्शन खोला
महेश भट्ट ने 1990 के दशक में ‘विशेष फिल्म्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. इस बैनर के तहत उन्होंने ‘राज’, ‘मर्डर’, ‘जिस्म’, ‘जन्नत’, और ‘आशिकी 2’ जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया. इन फिल्मों ने न सिर्फ नए कलाकारों को मौका दिया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की. 1998 की फिल्म ‘जख्म’ ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तमन्ना’, और ‘गुड़िया’ जैसी फिल्मों के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. इन फिल्मों के जरिए उन्होंने राहुल रॉय, इमरान हाशमी से लेकर कई सितारों को सुपरस्टार बनाया.

80 से ज्यादा हिट दी
महेश भट्ट ने अपने करियर में 80 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. निजी जीवन की बात करें तो महेश भट्ट ने दो शादियां कीं. पहली पत्नी से उन्हें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं, जबकि दूसरी पत्नी सोनी राजदान से उन्हें आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं. शाहीन जहां फिल्मों से दूर हैं तो पूजा ने भी 90 के दशक में राज किया था. मगर राहुल भट्ट वैसा स्टारडम नहीं हासिल कर पाए.

मिले इतने अवॉर्ड्स
महेश भट्ट को अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, ज़ी सिने अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड, और आईफा अवॉर्ड शामिल हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments