नई दिल्ली: धुरंधर के निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का तीसरा गाना ‘गहरा हुआ’ रिलीज कर दिया है, जिससे पहले से ही चर्चित साउंडट्रैक में एक और भावुक रंग जुड़ गया है. अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया यह रोमांटिक गाना टाइटल सॉन्ग और पहले रिलीज हुए ‘इश्क जलाकर’ के बाद आया है, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘गहरा हुआ’ एक कोमल और दिल छू लेने वाली धुन पर आधारित है, जो फिल्म की मुख्य प्रेम कहानी की भावनात्मक गहराई को दर्शाती है. अरिजीत की खास आवाज हर सुर में जान डाल देती है और यह गाना दर्शकों को रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के किरदारों के रिश्ते से रूबरू कराता है, जिसमें चाहत, जुड़ाव और संवेदनशीलता साफ नजर आती है.

