Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड2006 की 7.8 रेटिंग वाली सस्पेंस-थ्रिलर, कमाए 1000 Cr, जंगल में छुपता-भागता...

2006 की 7.8 रेटिंग वाली सस्पेंस-थ्रिलर, कमाए 1000 Cr, जंगल में छुपता-भागता हीरो, खतरनाक है मारने-बचने की जंग


Last Updated:

बॉलीवुड हो या टॉलीवुड या फिर हॉलीवुड, फिल्मों के 1,000 करोड़ कमाना आम बात हो गई है. मेगाबजट फिल्मों का कल्चर बढ़ गया है. फिल्में 100 करोड़ रुपए, 250 करोड़ और 600 करोड़ रुपए में बन रही है. ‘पठान’, ‘ओपनहाइमर’, ‘बार्बी’ ‘जवान’, ‘पुष्पा 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’, बड़े मियां छोटे मियां ऐसी भारतीय फिल्में हैं, जिनका बजट 100 करोड़ से लेकर 350 करोड़ रुपए रहा.

‘पुष्पा 2’ को छोड़कर कोई भी फिल्म 1 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं कर पाई. हजार करोड़ कमाना, तो अब आम बात है, लेकिन आज से 19 साल पहले किसी फिल्म ने इतने पैसे कमाए हो, तो कोई भी चौंक जाएगा. जी हां, साल 2006 में आई एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ये कर दिखाया था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)

apocalypto movie

आपको ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े स्टारर ‘मोहनजोदाड़ो’ याद होगी. एक ऐतिहासिक सिविलाइजेशन पर बेस्ड मूवी थी, लेकिन यह फ्लॉप हुई थी. हम इसी तरह एक अन्य सिविलाइजेशन यानी सभ्यता पर आधारित फिल्म की बात कर रहे हैं. इसने दुनियाभर में खूब पैसे कमाए थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

इस फिल्म का ‘एपोक्लिप्टो’ है. यह फिल्म 1517BC की माया सभ्यता पर आधारित मूवी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्म के सेंटर एक आदिवासी जैगुआर पाव और उसकी जनजाति की कहानी दिखाती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

जैगुआर को आक्रमणकारी पकड़ लेते हैं. उनके गांव को आक्रमणकारी सेना तबाह कर देती है. कबीले के महिलाएं और बच्चे आक्रमणकारियों के कब्जे में हो जाती हैं. कुछ इधर-उधर छुप जाते हैं. इसके बाद और भी भयंकर तरीके से कहानी आगे बढ़ती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

‘एपोक्लिप्टो’ में भगवान को खुश करने और अगले जन्म में भी राजशाही परिवार में जन्म लेने के लिए ही नरबलि का कॉन्सेप्ट है. जैगुआर की भी बलि चढ़नी है. लेकिन वह जाता है क्योंकि बारिश से भरे बादल सूरज को छुपा देता हैं. उसकी बलि को टाल दिया जाता है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

जैगुआर को अपनी पत्नी और बच्चे की शक्ल याद आती है और वह यहां बचने के लिए भाग निकलता है. आक्रमणकारी जंगलों, नदियों और झरनों में उसका पीछा करते हैं. वह अपनी आदिवासी शिकार की ट्रिक्स से एक-एक कर सभी आक्रमणकारियों को मारता है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

आखिरी में एक कुएं में पहुंचता है, जिसमें बारिश का पानी भर रहा है. उसकी प्रेग्नेंट पत्नी और बच्चा इसमें डूबने वाले होते हैं. वह उन्हें बचाता है. फिल्म को मेल गिब्सन ने डायरेक्टन किया. फिल्म को 79वें ऑक्सर अवॉर्ड्स में तीन नॉमिनेशन मिले थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

‘एपोक्लिप्टो’ में रुडी यंगब्लड ने लीड रोल निभाया था. राउल ट्रूजिलो, मायरा सेर्बुलो, डालिया हर्नांडीज, जोनाथन ब्रेवर और गेरार्डो टारासेना जैसे कलाकार शामिल हैं. यह रुडी की दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का फर्स्ट अमेरिकन इन द आर्ट्स अवॉर्ड मिला था. रुडी ने 15 साल के करियर में सिर्फ 8 फिल्में की हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

apocalypto movie

रिपोर्ट के मुताबिक ‘एपोक्लिप्टो’ 40 मिलियन डॉलर में बनी थी, आज के हिसाब से फिल्म का बजट 334 करोड़ रुपए आंका जा रहा है. वहीं इसने 120.7 मिलियन डॉलर यानी 1005 करोड़ रुपए कमाए. इस 7.8 आईएमडीबी रेटिंग वाली फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

homeentertainment

7.8 रेटिंग वाली सस्पेंस-थ्रिलर, कमाए 1000 Cr, खतरनाक है मारने-बचने की जंग



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments