Last Updated:
Best Movie Of 2014: साल 2014 में एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें एक साथ 3 एक्टर नजर आए थे- रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और पंकज त्रिपाठी. फिल्म में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर लीड रोल में थे, जबकि पंकज त्रिपाठी की भूमिका छोटी लेकिन महत्वपूर्ण थी. इस फिल्म की कहानी काफी दमदार थी, इस वजह से यह 2014 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई थी. तो चलिए, आपको बताते हैं कि इस फिल्म से किस-किस की किस्मत चमक उठी.
नई दिल्ली. फिल्म ‘गुंडे’ एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसे अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया था और आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म 14 फरवरी 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इस फिल्म कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और यही वजह भी थी कि लोगों ने इस फिल्म पर अपना भरपूर प्यार लुटाया था. (AI के इस्तेमाल से फोटो बनाई गई है.)

फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, पंकज त्रिपाठी, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस की कहानी 1971-1988 के बीच कलकत्ता में सेट की गई थी. यह फिल्म दो सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी है जो बदमाश भी हैं और दोनों एक कैबरे डांसर से प्यार करने लगते हैं, जिससे उनके बीच दुश्मनी और गलतफहमी पैदा होती है, जबकि एक पुलिस ऑफिसर इस स्थिति का फायदा उठाकर उन्हें खत्म करने की कोशिश करता है.

यह उन कहानियों का मिश्रण थी जो जफर ने बचपन में अपने पिता से युद्ध के कारण हुए इमिग्रेशन के असर और माफिया राज द्वारा कोयले की अवैध मार्केटिंग के बारे में सुनी थीं. उन्होंने इस फिल्म को सिस्टम के खिलाफ दो बदमाशों के संघर्ष के नतीजों की कहानी के तौर पर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पिता की कहानियों को किरदारों के बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

फोटोग्राफी दिसंबर 2012 में मुंबई में शुरू हुई और फिर कोलकाता चली गई, जहां बड़े पैमाने पर शूटिंग की गई. साउंडट्रैक सोहेल सेन ने कंपोज किया था, और गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे थे, जबकि जूलियस पैकियम ने बैकग्राउंड स्कोर कंपोज किया था. फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले से लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. यह एक कमर्शियल सक्सेस थी, जिसने विकिपीडिया के अनुसार बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 131 करोड़ की कमाई की थी और 2014 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.

फिल्म ने 60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड जीता और इस फिल्म का एक गाना ‘तूने मारी एंट्रियां’ जो बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नॉमिनेट भी हुई थी, वो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. बता दें, इस फिल्म में काम करने वाले रणवीर सिंह आज सुपरस्टार का ताज अपे सिर पहने हुए हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड ब्रेकर बनकर उभरी है, जो लगातार एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. लोगों को उम्मीद है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरेगी.

वहीं, दूसरी तरफ बात करें इस फिल्म एक छोटा सा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल प्ले करने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी की तो ओटीटी पर उनका एक तरफा राज चलता है. वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से उन्होंने ओटीटी पर राज किया और वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ से तो वह ओटीटी पर एक तरफा राज करने लगे हैं. हाल ही में आया इस सीरीज का चौथा सीजन अभी ओटीटी पर काफी देखा जा रहा है.

अब बात करें अर्जुन कपूर की तो इसमें कोई शक नहीं कि ‘गुंडे’ के बाद उनके करियर को उछाल मिली. ‘गुंडे’ के तुरंत बाद आई उनकी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ भी बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद उनके खाते में फ्लॉप-डिजास्टर ही आते चले गए, जिससे उनका फिल्मी करियर तबाह होता चला गया और आज उनके ऊपर एक महा फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग चुका है.

