BCCI And PCB On Ind vs Pak Match: एशिया कप 2025 का आगाज जल्दी ही होने वाला है, लेकिन अभी तक भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैसला नहीं हुआ है. एशिया कप को लेकर कोलंबो में ICC एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होने वाली है. इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीनियर ऑफिशियल्स इनफॉर्मल मिल सकते हैं. ये मीटिंग 17-20 जुलाई के बीच श्रीलंका की राजधानी में होगी.
भारत-पाकिस्तान मैच पर फैसला
एशिया कप, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के तहत आता है, लेकिन यह बात तो साफ है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच जब तक बातचीत नहीं हो जाएगी, तब तक इस टूर्नामेंट पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. एशिया कप का आयोजन सितंबर 2025 में होना तय हुआ है. कोलंबो में होने वाली मीटिंग में एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला सामने आ सकता है.
भारत सरकार Asia Cup के लिए तैयार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के एशिया कप में जाने को लेकर कोई बात साफ-साफ नहीं कही थी. बीसीसीआी को भारत सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार था. लेकिन अब भारत सरकार में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में ये कहा कि ‘भारत, पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलता रहेगा, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी’.
ACC को नहीं होगा भारी नुकसान
भारत के खेल मंत्री के इस ऐलान से एशिया कप ऑर्गेनाइज कराने वाली समिति बड़े नुकसान से बच गई है, जो कि अब तक काफी वित्तीय दवाब में थी. एशिया कप में ACC को सबसे ज्यादा कमाई हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से ही होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाली ACC की मीटिंग में पहले बीसीसीआई की तरफ से कोई शामिल नहीं हो रहा था, लेकिन अब भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही एशिया कप पर बड़ा ऐलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें
43 साल के जेम्स एंडरसन के साथ खेलेगा एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा? इस लीग में दोनों मचाएंगे धमाल