Thursday, January 15, 2026
Homeदेश223 मीटर का एंटीना, 6500 किलो वजन, इसरो लॉन्च करेगा जादुई सैटेलाइट;...

223 मीटर का एंटीना, 6500 किलो वजन, इसरो लॉन्च करेगा जादुई सैटेलाइट; क्यों खास?


Last Updated:

ISRO Latest Mission Launch: इसरो 24 दिसंबर को LVM3-M6 मिशन लॉन्च करेगा. यह रॉकेट 6500 किलो वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को स्पेस में ले जाएगा. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल एंटीना लगा है. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह इसरो की कॉमर्शियल आर्म NewSpace India Limited (NSIL) और अमेरिकी कंपनी का साझा मिशन है.

ख़बरें फटाफट

आपके मोबाइल पर सीधे स्पेस से आएगा इंटरनेट, इसरो लॉन्च करने जा रहा दुनिया का सबसे भारी कमर्शियल सैटेलाइट. (AI Image)
नई दिल्ली: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो का बाहुबली रॉकेट LVM3 अपनी छठी ऑपरेशनल उड़ान भरेगा. इस मिशन का नाम LVM3-M6 है जो अमेरिका के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को आसमान में पहुंचाएगा. एजेंसी ने लॉन्च के लिए 24 दिसंबर की सुबह 8.54 बजे का समय तय किया है. यह इसरो के इतिहास का अब तक का सबसे भारी कमर्शियल मिशन होगा. इस लॉन्च के साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी की दुनिया में एक नई क्रांति आने वाली है. न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड यानी एनसिल ने अमेरिका की एएसटी स्पेसमोबाइल कंपनी के साथ यह ऐतिहासिक समझौता किया है.

क्या है ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 जो मोबाइल की दुनिया बदल देगा?

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कोई मामूली सैटेलाइट नहीं है. यह लो अर्थ ऑर्बिट यानी एलईओ में भेजा जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशंस सैटेलाइट होगा. इसका सबसे खास फीचर इसका एंटीना है. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल ‘फेज्ड एरे’ लगा है. यह साइज में किसी छोटे घर जितना बड़ा है.

इसका वजन लगभग 6500 किलोग्राम है जो इसे LVM3 रॉकेट द्वारा ले जाया जाने वाला सबसे भारी पेलोड बनाता है. यह मिशन दुनिया भर में सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मतलब है कि अब बिना टावर के भी आपके फोन में नेटवर्क आएगा.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments