Last Updated:
ISRO Latest Mission Launch: इसरो 24 दिसंबर को LVM3-M6 मिशन लॉन्च करेगा. यह रॉकेट 6500 किलो वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को स्पेस में ले जाएगा. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल एंटीना लगा है. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह इसरो की कॉमर्शियल आर्म NewSpace India Limited (NSIL) और अमेरिकी कंपनी का साझा मिशन है.
क्या है ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 जो मोबाइल की दुनिया बदल देगा?
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कोई मामूली सैटेलाइट नहीं है. यह लो अर्थ ऑर्बिट यानी एलईओ में भेजा जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशंस सैटेलाइट होगा. इसका सबसे खास फीचर इसका एंटीना है. इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल ‘फेज्ड एरे’ लगा है. यह साइज में किसी छोटे घर जितना बड़ा है.
इसका वजन लगभग 6500 किलोग्राम है जो इसे LVM3 रॉकेट द्वारा ले जाया जाने वाला सबसे भारी पेलोड बनाता है. यह मिशन दुनिया भर में सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मतलब है कि अब बिना टावर के भी आपके फोन में नेटवर्क आएगा.
Watch #LVM3M6 launch BlueBird Block-2 on 24 Dec 2025 at 08:54 IST.24 Dec 2025 | 08:24 IST onwards

