गूगल पिक्सल 8ए
फ्लिपकार्ट पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में गूगल का फ्लैगशिप फोन Pixel 8a हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। गूगल के इस फोन की कीमत में 23,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। 23 नवंबर को शुरू हुई यह सेल कल यानी 28 नवंबर तक चलेगी। सेल में स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करने के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा।
Google Pixel 8a पर बंपर छूट
गूगल का यह फोन 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गूगल का यह फोन फिलहाल 34,999 रुपये की प्राइस में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह से फोन की कीमत में 23,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। इसके अलावा अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे भी एक्सचेंज करा सकते हैं। पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से फोन की खरीद पर और भी डिस्काउंट मिल जाएगा।
Google Pixel 8a के फीचर्स
गूगल पिक्सल 8ए में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन गूगल के इन-हाउस Tensor G3 प्रोससर पर काम करता है। फोन में 8GB रैम के साथ-साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
गूगल का यह फोन 4404mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन में 30W फास्ट USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 64MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP कैमरा मिलता है। यह गूगल के Android 14 के साथ आता है। फोन में कंपनी 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
2 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे रिचार्ज? Vi ने कर दी शुरुआत, बढ़ाई इस 84 दिन वाले प्लान की कीमत

